Random-Post

डेढ़ साल से गायब है नौला विद्यालय की शिक्षिका

सहरसा। नौला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका के लगभग डेढ़ साल से गायब रहने का मामला सामने आया है। गायब शिक्षिका के विरुद्ध लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कार्रवाई का निर्देश बीडीओ सह सचिव शिक्षक नियोजन समिति को दिया है।
शिक्षिका के विरुद्ध आरडीडीई एवं डीपीओ स्थापना द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी रिपोर्ट तलब की है।
नौला निवासी प्रमिला देवी ने लोक शिकायत में परिवाद दायर कर शिक्षिका ज्योत्सना कुमारी पर 10 जून 2015 से विद्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी। निगरानी विभाग द्वारा जांच के दौरान भी शिक्षिका द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया गया। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी के प्रतिवेदन में भी शिक्षिका के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन के आरोप का उल्लेख है। यही नहीं फोल्डर जमा करने हेतु बार-बार प्रमाण पत्र मांगे जाने के बावजूद शिक्षिका द्वारा जमा नहीं करने की भी पुष्टि भी की है।
- बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षिका पर प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति में प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की जाएगी।
शमीम अख्तर पप्पू, प्रखंड प्रमुख, नवहट्टा
-शिक्षिका डेढ़ साल से अनुपस्थित है एवं फोल्डर जमा नहीं की है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-राजेन्द्र पाण्डेय,
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,

नवहट्टा

Recent Articles