सहरसा। नौला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका के लगभग
डेढ़ साल से गायब रहने का मामला सामने आया है। गायब शिक्षिका के विरुद्ध
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कार्रवाई का निर्देश बीडीओ सह सचिव शिक्षक
नियोजन समिति को दिया है।
नौला निवासी प्रमिला देवी ने लोक शिकायत में परिवाद दायर कर शिक्षिका ज्योत्सना कुमारी पर 10 जून 2015 से विद्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी। निगरानी विभाग द्वारा जांच के दौरान भी शिक्षिका द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया गया। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी के प्रतिवेदन में भी शिक्षिका के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन के आरोप का उल्लेख है। यही नहीं फोल्डर जमा करने हेतु बार-बार प्रमाण पत्र मांगे जाने के बावजूद शिक्षिका द्वारा जमा नहीं करने की भी पुष्टि भी की है।
- बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षिका पर प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति में प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की जाएगी।
शमीम अख्तर पप्पू, प्रखंड प्रमुख, नवहट्टा
-शिक्षिका डेढ़ साल से अनुपस्थित है एवं फोल्डर जमा नहीं की है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-राजेन्द्र पाण्डेय,
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,
नवहट्टा
- Govt Jobs : Alerts 2017 : http://e-sarkarinaukritimes.blogspot.com
- जानिये लड़कियों को लड़कों के कौनसे अंग करते है सबसे ज्यादा आकर्षित
- समान काम समान वेतन : वक्त आने पर सब एक साथ , पर अपनी लडाई अपने हाथ
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- टेट सफल २०११ के अभय्थीओं की मन की बात
नौला निवासी प्रमिला देवी ने लोक शिकायत में परिवाद दायर कर शिक्षिका ज्योत्सना कुमारी पर 10 जून 2015 से विद्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी। निगरानी विभाग द्वारा जांच के दौरान भी शिक्षिका द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया गया। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी के प्रतिवेदन में भी शिक्षिका के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन के आरोप का उल्लेख है। यही नहीं फोल्डर जमा करने हेतु बार-बार प्रमाण पत्र मांगे जाने के बावजूद शिक्षिका द्वारा जमा नहीं करने की भी पुष्टि भी की है।
- बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षिका पर प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति में प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की जाएगी।
शमीम अख्तर पप्पू, प्रखंड प्रमुख, नवहट्टा
-शिक्षिका डेढ़ साल से अनुपस्थित है एवं फोल्डर जमा नहीं की है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-राजेन्द्र पाण्डेय,
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,
नवहट्टा
- विभिन्न शिक्षक संघों को एक मंच पर लाने हेतु प्रयास के लिए बैठक में सम्मिलित होने के संबंध में
- समान काम के लिए समान वेतन देना होगा , शिक्षक काली पट्टी बांध मानव श्रृंखला में शामिल हुए
- नई शिक्षा नीति के प्रावधान मे सभी संविदा शिक्षको को हटाकर योग्य (BTC + TET) शिक्षक रखने की तैयारी
- 7वां वेतन में नियोजित शिक्षकों को लाभ और पे बैण्ड (5200-20200) एवं (9300-34800) के अनुसार अन्तर
- हिंदी में सरकारी जॉब न्यूज : Govt Jobs News Updates : Latest Govt Jobs India
- प्रवरण वेतनमान को लेकर 'हम शपथ पत्र देते हैं आप प्रोन्नति दीजिए!'
- अप्रशिक्षित शिक्षकों को बीएड के लिए सवैतनिक अवकाश का आदेश जारी