पटना| सत्र 2015-17और 2016-18 के लिए अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण के
लिए सवैतनिक अवकाश मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश
जारी कर दिया।
इसमें कहा गया है एनसीटीई से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान (स्व वित्त पोषित सहित) में सत्र 2015-17 एवं 2016-18 में डीएलएड या बीएड कोर्स में जो शिक्षक नामांकन करा चुके हैं और नियोजन प्राधिकार या शिक्षा विभाग के सक्षम प्राधिकार द्वारा विरमित किया गया है, इन्हें सत्र पूरा करने दिया जाए। इस अवधि के लिए सवैतनिक अवकाश को उपयोग शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशालय के 9 नवंबर, 2015 के पत्र के अनुरूप वेतन भुगतान किया जाए।
इसमें कहा गया है एनसीटीई से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान (स्व वित्त पोषित सहित) में सत्र 2015-17 एवं 2016-18 में डीएलएड या बीएड कोर्स में जो शिक्षक नामांकन करा चुके हैं और नियोजन प्राधिकार या शिक्षा विभाग के सक्षम प्राधिकार द्वारा विरमित किया गया है, इन्हें सत्र पूरा करने दिया जाए। इस अवधि के लिए सवैतनिक अवकाश को उपयोग शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशालय के 9 नवंबर, 2015 के पत्र के अनुरूप वेतन भुगतान किया जाए।