संगठित हो ,संघर्ष करो , और जीतने की तरफ बढो !
कल दिनांक 22 जनवरी को पुर्णिया के विभिन्न प्रखंडों के Tet शिक्षक साथियों ने, समान काम समान वेतन की लडाई तेज करो, के आह्वान के साथ चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र ठाकुर (जिला कोषाध्यक्ष अररिया), पर्यवेक्षक अमित कुमार (जिला संयोजक अररिया) के मौजूदगी में कार्यकारी जिला कमेटी का निर्वाचन कार्य संपन्न किया ! जिसमें विधिवत निम्नवर्णित पदाधिकारी निर्वाचित हुए !
जिला अध्यक्ष - ज्योतिष रंजन
जिला सचिव सह कार्यकारी कोषाध्यक्ष- शशि सुमन
उपाध्यक्ष मंडल सदस्य-
1)राजकुमार साह
2)विभूति कुमार
3)अशोक कुमार
जिला महासचिव- निशांत कुमार
राज्य प्रतिनिधि- संजीव कुमार
मीडिया प्रभारी- दीपक कुमार झा
जिला प्रवक्ता- मो. दिलशाद
निर्वाचित जिला कमेटी पुर्णिया को राज्य संगठन की तरफ से शुभकामनाऐं !
फौरी कार्यभार :-
**************
*सघन सदस्यता अभियान चलाना
*पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ संगठन को गतिशील बनाना
*Tet शिक्षकों व उनके संघर्षों के प्रति अपनी संकल्पित जिम्मेवारी का पालन करना !
*तमाम प्रखंडों में शिक्षक सम्मेलन आयोजित कर प्रखंड कमेटियों का चुनाव
*राज्य संगठन के साथ जीवंत संपर्क
समय समय पर राज्य की तरफ से जारी आह्वानों को पुरे सक्रियता से जिला में लागू करना
*समान काम समान वेतन के मसले पर व्यापक नियोजित शिक्षक आंदोलन का मांग एवं जंग दोनों स्तर पर एकताबद्ध होते हुए अगुआ दस्ता बनना !
कल दिनांक 22 जनवरी को पुर्णिया के विभिन्न प्रखंडों के Tet शिक्षक साथियों ने, समान काम समान वेतन की लडाई तेज करो, के आह्वान के साथ चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र ठाकुर (जिला कोषाध्यक्ष अररिया), पर्यवेक्षक अमित कुमार (जिला संयोजक अररिया) के मौजूदगी में कार्यकारी जिला कमेटी का निर्वाचन कार्य संपन्न किया ! जिसमें विधिवत निम्नवर्णित पदाधिकारी निर्वाचित हुए !
जिला अध्यक्ष - ज्योतिष रंजन
जिला सचिव सह कार्यकारी कोषाध्यक्ष- शशि सुमन
उपाध्यक्ष मंडल सदस्य-
1)राजकुमार साह
2)विभूति कुमार
3)अशोक कुमार
जिला महासचिव- निशांत कुमार
राज्य प्रतिनिधि- संजीव कुमार
मीडिया प्रभारी- दीपक कुमार झा
जिला प्रवक्ता- मो. दिलशाद
निर्वाचित जिला कमेटी पुर्णिया को राज्य संगठन की तरफ से शुभकामनाऐं !
फौरी कार्यभार :-
**************
*सघन सदस्यता अभियान चलाना
*पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ संगठन को गतिशील बनाना
*Tet शिक्षकों व उनके संघर्षों के प्रति अपनी संकल्पित जिम्मेवारी का पालन करना !
*तमाम प्रखंडों में शिक्षक सम्मेलन आयोजित कर प्रखंड कमेटियों का चुनाव
*राज्य संगठन के साथ जीवंत संपर्क
समय समय पर राज्य की तरफ से जारी आह्वानों को पुरे सक्रियता से जिला में लागू करना
*समान काम समान वेतन के मसले पर व्यापक नियोजित शिक्षक आंदोलन का मांग एवं जंग दोनों स्तर पर एकताबद्ध होते हुए अगुआ दस्ता बनना !