Random-Post

समान काम के लिए समान वेतन देना होगा , शिक्षक काली पट्टी बांध मानव श्रृंखला में शामिल हुए

भगवानपुर प्रखंड के शत प्रतिशत शिक्षक काली पट्टी बांध मानव श्रृंखला में शामिल हुए !

********************************************
शिक्षकों का गैरशैक्षणिक इस्तेमाल बंद करो
समान काम के लिए समान वेतन देना होगा !
**********************************
21 जनवरी/ भगवानपुर/ टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर शिक्षकों के गैरशैक्षणिक इस्तेमाल पर रोक लगाने एवं समान काम के लिए समान वेतन के लिए प्रखंडन्तर्गत तमाम विद्यालयों के शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला में काली पट्टी बांधकर शामिल हुए ! मानव श्रृंखला के तुरंत बाद स्थानीय पेंशनर भवन में शिक्षकों ने एक प्रतिरोध सभा भी आयोजित की ! जिसे संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि हम शिक्षक शराबबंदी के कट्टर समर्थक है इसलिए हमने कार्यक्रम में भाग लिया परंतु मानव श्रृंखला के नाम पर शिक्षकों को एक सप्ताह से गैरशैक्षणिक कार्य में झोंकने को हम अनुचित मानते हैं ! सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समान काम के लिए समान वेतन के फैसले को अनसुना करते हुए सुबे के साढे तीन लाख शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है ! लिहाजा प्रखंड के शतप्रतिशत शिक्षक सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ काली पट्टी बांहों पर बांधकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए ! शिक्षकों की यह लडाई शिक्षकों के गैरशैक्षणिक इस्तेमाल रोकने व उन्हे समान काम को समान वेतन देने के मसले पर आगे भी जारी रहेगी !मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास, मो. इश्तियाक, परवेज युसूफ, राधारमण पाठक, सुधीर कुमार, रामकल्याण, बाबुल कुमार,आदि तमाम लोगों ने प्रतिरोध सभा को संबोधित किया !जबकि मौके पर सैकडों शिक्षक उपस्थित थे !

Recent Articles