क्या यही न्याय है ? और हम किसकी गुनाहों की सजा काट रहे है ?
पॉलिटिकल रिपोर्टर | पटना सुप्रीम कोर्ट ने 3 बार में भी दक्षता परीक्षा पास नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को नौकरी से हटाने पर रोक लगा दी है। हाल की परीक्षा में करीब 2000 शिक्षक तीसरी बार भी फेल हो गए थे।
जबकि टेट अहर्ता परीक्षा पास २०११ के योग्य अभ्यथी सड़को की धुल फाँक रहे है ? जानते है क्यू ?
क्यू की हम ५०००-१०००० रूपये नियोजन इकाइयों के चक्कर लगाने में लगा सकते है, लेकिन केस के किये कोई १०० रुपए देगा तो उसका हिसाब १०० बार मांगेगा। अगर २००० लोग सुप्रीम कोर्ट से, जबकि हाई कोर्ट ने कोई रहत नहीं दी थी और सरकार के अधिनियम के अनुसार भी ये अयोग्य हैं, राहत पा सकते है तो हम ५०००० क्यू नहीं ? अगर १०००० लोग ५०० रूपये इकट्ठा करे तो ५० लाख रूपये इकट्ठा कर सकते है किसी भी बड़े से बड़े महाधिवक्ता को हायर कर,विजयी हो सकते है।सरकार को सभी टेट सफल को बहाल करना ही होगा क्यू की जब एमन,प्रोफेसर्स,उपभोक्ता फोरम के ख़ाली पदों को भरने के लिए कोर्ट आदेश दे सकती है तो शिक्षको के ख़ाली पदों पर क्यू नहीं ? इंडियास्पेंड के ताज़ा रिपोर्ट में बिहार में शिक्षको के ३७% पद रिक्त पड़े है।इस मामले में मुफ्त और अनियार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम २००९ भी है, जो हमें केस में सहायता करेगा।
जरुरत है नियोजन से पहले नियोजित होकर,नियति की चिंता किये बगैर निर्मल नियत,से न्याय हेतु पहल करने की।
पॉलिटिकल रिपोर्टर | पटना सुप्रीम कोर्ट ने 3 बार में भी दक्षता परीक्षा पास नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को नौकरी से हटाने पर रोक लगा दी है। हाल की परीक्षा में करीब 2000 शिक्षक तीसरी बार भी फेल हो गए थे।
- Govt Jobs : Alerts 2017 : http://e-sarkarinaukritimes.blogspot.com
- जानिये लड़कियों को लड़कों के कौनसे अंग करते है सबसे ज्यादा आकर्षित
- समान काम समान वेतन : वक्त आने पर सब एक साथ , पर अपनी लडाई अपने हाथ
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- टेट सफल २०११ के अभय्थीओं की मन की बात
जबकि टेट अहर्ता परीक्षा पास २०११ के योग्य अभ्यथी सड़को की धुल फाँक रहे है ? जानते है क्यू ?
क्यू की हम ५०००-१०००० रूपये नियोजन इकाइयों के चक्कर लगाने में लगा सकते है, लेकिन केस के किये कोई १०० रुपए देगा तो उसका हिसाब १०० बार मांगेगा। अगर २००० लोग सुप्रीम कोर्ट से, जबकि हाई कोर्ट ने कोई रहत नहीं दी थी और सरकार के अधिनियम के अनुसार भी ये अयोग्य हैं, राहत पा सकते है तो हम ५०००० क्यू नहीं ? अगर १०००० लोग ५०० रूपये इकट्ठा करे तो ५० लाख रूपये इकट्ठा कर सकते है किसी भी बड़े से बड़े महाधिवक्ता को हायर कर,विजयी हो सकते है।सरकार को सभी टेट सफल को बहाल करना ही होगा क्यू की जब एमन,प्रोफेसर्स,उपभोक्ता फोरम के ख़ाली पदों को भरने के लिए कोर्ट आदेश दे सकती है तो शिक्षको के ख़ाली पदों पर क्यू नहीं ? इंडियास्पेंड के ताज़ा रिपोर्ट में बिहार में शिक्षको के ३७% पद रिक्त पड़े है।इस मामले में मुफ्त और अनियार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम २००९ भी है, जो हमें केस में सहायता करेगा।
जरुरत है नियोजन से पहले नियोजित होकर,नियति की चिंता किये बगैर निर्मल नियत,से न्याय हेतु पहल करने की।
- विभिन्न शिक्षक संघों को एक मंच पर लाने हेतु प्रयास के लिए बैठक में सम्मिलित होने के संबंध में
- समान काम के लिए समान वेतन देना होगा , शिक्षक काली पट्टी बांध मानव श्रृंखला में शामिल हुए
- नई शिक्षा नीति के प्रावधान मे सभी संविदा शिक्षको को हटाकर योग्य (BTC + TET) शिक्षक रखने की तैयारी
- 7वां वेतन में नियोजित शिक्षकों को लाभ और पे बैण्ड (5200-20200) एवं (9300-34800) के अनुसार अन्तर
- हिंदी में सरकारी जॉब न्यूज : Govt Jobs News Updates : Latest Govt Jobs India
- प्रवरण वेतनमान को लेकर 'हम शपथ पत्र देते हैं आप प्रोन्नति दीजिए!'
- अप्रशिक्षित शिक्षकों को बीएड के लिए सवैतनिक अवकाश का आदेश जारी