Random-Post

2.60 लाख में 417 शिक्षक निकले फर्जी , निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना हाइकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

PATNA: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना हाइकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि बिहार में फ् लाख, म्भ् हजार, क्भ्ख् नियोजित शिक्षकों में अब तक ख् लाख, म्0 हजार, ख्ब्ब् के प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है। जिसमें ब्क्7 प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं।
फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच अंतिम चरण में है। नियुक्ति में गड़बड़ी करने वाले ब्0भ् लोग चिह्नित किए गए हैं। अयोग्य शिक्षकों की बहाली करने वालों में अधिकतर पंचायतों और नगर निकायों के जनप्रतिनिधि चिह्नित किए गए हैं।
क्म्क् प्राथमिकी हो चुकी है दर्ज

निगरानी जांच की यह स्टेट्स रिपोर्ट भ् दिसंबर की है। ज्ञात हो कि पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर बिहार में फ्.म्भ् लाख नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और अन्य प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपी गई थी। जांच की मानीट¨रग पटना हाइकोर्ट द्वारा की जा रही है। निगरानी ने हाइकोर्ट को रिपोर्ट में बताया है कि निगरानी थाने में अबतक क्म्क् प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। साथ ही, नियोजन में गड़बड़ी करने वाले ब्0भ् लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। अभी फ्फ्,क्म्म् नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच बाकी है। जिसे अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.

Recent Articles