Random-Post

जिप शिक्षकों के नियोजन पर लगा ब्रेक

मधुबनी। जिला परिषद माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन पैनल निर्माण समिति की बैठक समिति अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को हुई।
जिसमें समिति सदस्य व जिला पार्षद उदय कुमार मंडल, डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हाकिम प्रसाद, डीपीओ-स्थापना के प्रतिनिधि ने भाग लिया। बैठक में नियोजन प्रभारी पवन कुमार व सहायक रंधीर कुमार झा भी उपस्थित थे। इस बैठक में जिप माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए विचार-विमर्श किया गया। काउंसि¨लग के उपरांत तैयार किए गए अंतिम मेधा सूची की समीक्षा इस बैठक में की गई। इस बैठक में जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक तथा जिला परिषद उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए तैयार की गई रिक्तियों संबंधी रोस्टर की भी समीक्षा की गई। लेकिन समीक्षा में यह पाया गया कि डीपीओ-स्थापना द्वारा जिप माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए जो रोस्टर तैयार कर उपलब्ध कराई गई है, उसमें राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को 35 फीसद तथा स्वतंत्रता सेनानियों के तीसरी पीढ़ी (पोता, पोती, नाती, नतिनी) के लिए 02 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान का अनुपालन नहीं किया गया है। जिस कारण रिक्तियों के लेकर तैयार की गई रोस्टर को सरकारी प्रावधान के अनुकूल नहीं पाया गया। इस कारण 25 जनवरी 2017 को निर्धारित नियोजन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि डीपीओ-स्थापना से विषयवार संशोधित रोस्टर एवं विद्यालयवार रिक्ति प्राप्त होने के उपरांत नियोजन की तिथि निर्धारित करने के लिए शिक्षा विभाग से पत्राचार किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन हेतु अगली तिथि निर्धारित किए जाने के उपरांत नियोजन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। बहरहाल जिप माध्यमिक शिक्षक के 331 तथा जिप उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के 670 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया स्थगित हो गई है। जिस कारण नियोजन का बाट जोह रहे अभ्यर्थियों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है।

Recent Articles