--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : केदारघाटी के तुलंगा गांव में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने व क्षेत्र में विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग को लेकर तुलंगा के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से कुछ मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
धरने पर डटे ग्रामीणों का कहना था कि गांव के राउमावि तुलंगा में सात पदों में से अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामान्य विज्ञान, विज्ञान समेत पांच शिक्षकों के पद रिक्त हैं। राउमावि तुलंगा के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन भवन निर्माण नहीं हो पाया। जबकि राप्रावि खेड़ा व राप्रावि चौडी के भवन जीर्णशीर्ण हालात में हैं और उन्हीं जर्जर भवनों में बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि विद्यालय में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद भी रिक्त चल रहे हैं जिससे विद्यालय का प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस रावत ने राउमावि तुलंगा में हुए रिक्त पदों को वरियता देकर भविष्य में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही विद्यालय के मूल विद्यालय भवन निर्माण के लिए धन अवमुक्त होने पर आवश्यक कार्रवाही का लिखित आश्वासन दिया। सीईओ के इस लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब चार बजे धरना समाप्त कर दिया।
धरना देने वालों में प्रधान तुलंगा प्रमिला देवी, अवतार सिंह, कलम सिंह, क्षेपंस सरिता देवी, क्षेपंस शांता देवी, बिंदी लाल, वीरा देवी, वीरेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, दलीप लाल आदि लोग मौजूद थे।
- See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/rudraprayag-12356506.html#sthash.76RWpCd4.dpuf
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : केदारघाटी के तुलंगा गांव में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने व क्षेत्र में विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग को लेकर तुलंगा के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से कुछ मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

शारीरिक शिक्षकों की हो स्थाई नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जौनपुर : प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को नवदुर्गा मंदिर पर हुई। इस दौरान बीपीएड डिग्री धारकों ने नगर में जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के 46 हजार पदों पर स्थायी शिक्षकों के नियुक्ति की मांग की गई।

नियोजित शिक्षकों की सूचि website पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अब उनका क्या होगा जो इस नियोजन इकाई से मन भर जाने पर या दुरी की वजह से दूसरी नियोजन इकाई में सामान पद पर गलत शपथ पत्र देकर नियुक्त हुए ? क्योकि अब सभी नियोजित शिक्षकों की सूचि सूचना आयोग के निर्देशाअनुसार विभाग अपने bebsite पर लोड करने जा रही है ।

वेतनमान एवं सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित कमिटी updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वेतनमान एवं सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित कमिटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह की उपस्थिति में कमिटी के समक्ष हमने शिक्षकों का पक्ष रख दिया। अंजनी कुमार सिंह ने हमसे कहा कि विभिन्न राज्यों के नियोजित शिक्षकों को मिल रही सुविधाओं से सम्बंधित विस्तृत ब्यौरा परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बहुत पहले से देता रहा है इसलिए तुम्ही बताओ कि बिहार में तुम किस राज्य का मॉडल लागू करना चाहते हो ?

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच शुरू....
बिहार सरकार को फर्जी शिक्षक बहाली मे आरोपित शिक्षक के साथ नियोजन इकाइयों पर भी करवाई करनी चाहिए। जिससे पंचायत प्रमुख और मुखिया को भी नियम कानून ताक पर रख कर नियुक्ति करने का सजा हो।

Samastipur Pratiyojan radd karne ke nirdesh : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 Samastipur Pratiyojan radd karne ke nirdesh

ये रहा सूची.. किस प्रमंडल का जाँच किस तिथि में होगा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

ये रहा सूची.. किस प्रमंडल का जाँच किस तिथि में होगा......

पूर्वी चम्पारण में नकली सर्टिफिकेट पर मिली 26 को नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन 2006-08 में की गयी धांधली व फर्जी डिग्री के आधार पर हुई शिक्षको की बहाली की जांच आखिर क्यों नही हो रही है और जिला प्रशसन उन पर मेहरबान क्यों है?
प्रशासनिक पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मंशा इस के पिछे क्या है और बार-बार शिकायती आवेदन जनता द्वारा सौंपे जाने के बावजूद उसे ठण्डे बस्ते में क्यों डाल दिया जाता है?

बिहार में 1803 शिक्षक नकली सर्टिफिकेट संगे नोकरी करत धरईले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना - बिहार के कटिहार में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के मामला सोझा आईल बा। इहाँ हजारन के संख्या में फर्जी सर्टिफिकेट प शिक्षक भर्ती भईल बाड़े।
कटिहार के अलग-अलग ब्लॉक में 2003 से 2010 के बीच भईल भर्ती में 1803 शिक्षक लोगन के सर्टिफिकेट फर्जी मिलल बाटे। फर्जी सर्टिफिकेट में दर्ज संस्थान में काशी विद्यापीठ अवुरी महाराष्ट्र के कुछ संस्थान प्रमुख बाड़े।
नकली सर्टिफिकेट के धरईला के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ए सभ (1803) शिक्षक के खिलाफ विभागीय कारवाई के आदेश दे देले बा। ए सभ लोग से अभी तक राज्य सरकार से वेतन के रूप में लिहल पईसा के वसूली के आदेश भी दे दिहल बाटे।

फर्जी सर्टिफिकेट बेचने वाला गिरफ्तार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, गया सेना से लेकर प्रशासनिक-पुलिस महकमे के हर अधिकारी का फर्जी लेटर पैड, मुहर व अन्य दस्तावेज किसी के लिए भी नाजायज राशि देने पर उपलब्ध हो सकता है। इसका खुलासा गया के ओटीए परिसर के उत्तर दिशा की ओर स्थित बिन्दी मार्केट परिसर में ‘सैनिक इंटरप्राइजेज’ में सोमवार को हुई छापेमारी में हुआ। सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदौती एसएचओ, रामपुर एसएचओ गौरीशंकर गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर बोधगया थाना के नावां गांव के अमरेन्द्र कुमार सिन्हा को धर दबोचा। जबकि दुकान का पार्टनर योगेन्द्र फरार हो गया। योगेन्द्र की पत्नी सुधा देवी ओटीए (आफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी) में कार्य करती है।

सुपौल में 348 का सर्टिफिकेट फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल, जागरण संवाददाता: सुपौल प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में टीईटी फर्जीवाड़ा का मामला शिक्षक नियोजन द्वारा उजागर किये जाने के बाद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के सभी 11 प्रखंड के 180 पंचायतों में अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र की गहन जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर डीईओ ने जांच समिति का गठन करते हुए सभी शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा भेजे गये मेधा सूची की गहन जांच प्रारंभ की गई।

त्रिवेणीगंज में 861 का सर्टिफिकेट फर्जी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल, जागरण संवाददाता: सुपौल प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत में टीईटी फर्जीवाड़ा का मामला शिक्षक नियोजन द्वारा उजागर किये जाने के बाद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के सभी 181 पंचायतों में अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र की गहन जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर डीईओ ने जांच समिति का गठन करते हुए सभी शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा भेजे गये मेधा सूची की गहन जांच प्रारंभ की गई। डीईओ ने जहां जांच में पाये गये सही अभ्यर्थियों का नियोजन हेतु अनुमोदन कर दिया है

शिक्षक नियोजन कैंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संसू, धोरैया (बांका) : पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु कैम्प का आयोजन , तैयारी नियोजन समिति द्वारा की जा रही है। बीईओ अस्फाक आलम ने बताया कि धोरैया में प्रखंड शिक्षक के 56 पद रिक्त है। इसपर कैंप लगाकर नियोजन किया जाएगा।

सर, जाली प्रमाण-पत्र पर बन गई आशा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण प्रतिनिधि, बांका : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने गुरुवार को 101 लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान बाराहाट की नविता भारती ने जाली प्रमाणपत्र पर आशा बहाली की शिकायत की। शिकायत के दौरान उन्होंने कहा कि रीना कुमारी दो साल पहले ही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आशा बन बैठी है। इस संबंध में जनता दरबार में पहले भी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने मामले की पूरी जानकारी ली। मामले में बाराहाट बीडीओ को एफआइआर के लिए भेजा गया था। लेकिन अब तक एफआइआर दर्ज नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने तत्काल मामले को सिविल सर्जन को सौंपने को कहा। जनता दरबार में पहुंचे विकलांगों को मौके पर ही प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया गया। आठ विकलांगों को जांच कर प्रमाण-पत्र दे दिया गया। इस अवसर पर एक व्यक्ति ने कैंसर के इलाज की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिस संस्थान में इलाज होगा वहां के नाम से प्रक्रिया पूरी कर इलाज के लिए मिलने वाली राशि का चेक निर्गत करें। जनता दरबार में आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन, विकास योजनाओं में धांधली सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा। जनता दरबार में अपर समाहर्ता राजेंद्र महतो, जनशिकायत निवारण पदाधिकारी मु.कैसर, सिविल सर्जन एनके विद्यार्थी, डीआरडीए निदेशक रघुनंदन झा, डीसीएलआर संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - See more at: http://www.jagran.com/bihar/banka-10048487.html#sthash.TWADg2y3.dpuf
जागरण प्रतिनिधि, बांका : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने गुरुवार को 101 लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान बाराहाट की नविता भारती ने जाली प्रमाणपत्र पर आशा बहाली की शिकायत की। शिकायत के दौरान उन्होंने कहा कि रीना कुमारी दो साल पहले ही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आशा बन बैठी है। इस संबंध में जनता दरबार में पहले भी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कहां कितने पद पर होगी बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कहां कितने पद पर होगी बहाली
माध्यमिक शिक्षक - जिला परिषद नप बांका नप अमरपुर

हिंदी- 44 4 0

संस्कृत-18 1 1

सूची में नाम नहीं, बन गए लाइब्रेरियन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, सासारम : फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी पाए नियोजित शिक्षकों से लेकर पुस्तकालयाध्यक्षों के भविष्य को ले संशय बरकरार है। वर्षो से धूल फांक रही संचिकाओं पर कोर्ट की फटकार के बाद विभाग कार्रवाई के लिए सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। जिले में कई ऐसे कई शिक्षक व लाइब्रेरियन नियोजित हुए हैं जिनका न तो अंतिम मेधा सूची में नाम था व न ही रोस्टर श्रेणी में थे। लेकिन नियोजन इकाई उन पर मेहरबानी दिखा नियुक्त कर ली। कार्रवाई की बात आई तो अब मुंह मोड़ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि विभाग हाई कोर्ट के आदेश पर नियोजित शिक्षकों व लाइब्रेरियनों के प्रमाणपत्रों व अपनाई गई नियोजन प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है। अब तक चार दर्जन से अधिक शिक्षकों की नौकरी खत्म हो गई है।

स्टेट डेस्क के लिए-फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे मास्टर की गई नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

-बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय का शिक्षक था सज्जन कुमार राउत
-प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही वेतन वापसी का दिया आदेश
- बांका में दर्जन भर से अधिक फर्जी गुरु जी पर गिर चुकी है गाज - जागरण संवाददाता, बांका: प्रशासनिक और अपीलीय प्राधिकार की जांच में बांका में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़े गये हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक हैं। अनुमान है कि बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक अभी भी नौकरी कर रहे हैं।
डीपीओ स्थापना के आदेश पर बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय के शिक्षक सज्जन कुमार राउत उर्फ पप्पू राउत की सेवा समाप्त कर दी गयी है। प्रखंड नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ ने उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अवैध तरीके से वेतन मद में उठायी गयी राशि जमा करने का आदेश जारी किया है। सज्जन राउत दूसरे व्यक्ति के मध्यमा प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था। गौरतलब है कि स्थापना शाखा से गोकुला के पंचायत शिक्षक लालू दास को भी फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में हटाया जा चुका है।
अपीलीय प्राधिकार ने पकड़ी कई गड़बड़ियां
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने अपीलीय प्राधिकार का गठन किया है। पहले ही दौर में प्राधिकार ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी है। इस जांच के आलोक में कई फर्जी शिक्षकों को हटाया गया, वहीं बड़ी संख्या में नियोजन प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई। इनमें अमरपुर, फुल्लीडुमर, रजौन और कटोरिया का 2008 का शिक्षक नियोजन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा गड़बड़ी वाली पंचायतों में मोथाबाड़ी, जमुआ, वैदपुर आदि प्रमुख हैं। इनमें नियोजन का काम आज तक पूरा नहीं किया जा सका है।
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में हटाए गए शिक्षक
राजकुमार पासवान-धोरैया प्रखंड
कुसुमलता यादव-श्रीनगर
शशि भूषण यादव-असनाहा
रवि भूषण यादव-असनाहा
मुरारी प्रसाद- सरूआ
उत्तम कुमार दास-मिर्जापुर
अंजना कुमारी-सैनचक
पंकज कुमार सिंह-छत्रपाल
सज्जन राउत-सिंघेश्वरी
लालू दास-गोकुला
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/banka-12396759.html#sthash.bfAxuiWy.dpuf
-बौंसी सिंघेश्वरी विद्यालय का शिक्षक था सज्जन कुमार राउत
-प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही वेतन वापसी का दिया आदेश
- बांका में दर्जन भर से अधिक फर्जी गुरु जी पर गिर चुकी है गाज - जागरण संवाददाता, बांका: प्रशासनिक और अपीलीय प्राधिकार की जांच में बांका में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़े गये हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक हैं। अनुमान है कि बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक अभी भी नौकरी कर रहे हैं।

शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच के लिए हर जिले के नोडल पदाधिकारी नियुक्त

पटना. फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्त शिक्षकों को नौकरी से हटाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग ने मुहिम तेज कर दिया है। इसी क्रम में विभाग ने इस कार्य के लिए हर जिले का नोडल नॉपदाधिकारी नियुक्त किया है। इन्हें मदद के लिए एक-एक सहायक नोडल पदाधिकारी भी नामित किए गए हैं।

नियोेजित शिक्षक कल और आज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार मे सहायक शिक्षक के पद rte कानून
२०१० के पूर्व ही समाप्त किया जा चूका है
तथा उसके जगह पंचायत निकाय शिक्षक को
नियमावली के अंतर्गत ६० साल तक की सेवा
को स्थायी बनाकर पद सृजन किया गया है |

शिक्षा मित्र धांधली की जांच के लिए आमरण अनशन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


आरा : शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में वर्ष 2005 में हुई शिक्षा मित्र की बहाली में धांधली की जांच के लिए आमरण अनशन पर बैठे युवा राजद नेता राजीव रंजन उर्फ सत्येंद्र यादव का अनशन दूसरे दिन भी समाहरणालय के समक्ष जारी रहा. 
अनशन स्थल पर पहुंचे राजद के पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अनशनकारी युवा राजद नेता की मांग बिल्कुल जायज है. शिक्षक नियोजन में हुई धांधली की जांच होनी चाहिए. राजद जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर नियोजन इकाई पर कार्रवाई हो.

Popular Posts