समस्तीपुर । टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक
रविवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में हुई। अध्यक्षता अशोक कुमार साहू एवं
संचालन जय प्रकाश भगत ने की।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
वार्ता के बाद शिक्षकों का आमरण अनशन समाप्त
बेतिया।अधिकारियों के आश्वासन के बाद शिक्षकों का आमरण अनशन स्थगित कर दिया
गया है। इसकी जानकारी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
संतोष कुमार यादव व जिला महासचिव मंकेश्वर राम ने अपने जारी संयुक्त बयान
में दिया है।
शिक्षकों काे जल्द मिलेगा वेतन : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ
औरंगाबाद : जिले
के शिक्षकों का चार माह का बकाया वेतन जल्द िमलने की उम्मीद है़ जिला
शिक्षा अधिकारी ने इसका आश्वासन शिक्षक संघ को दिया है़
समय पर नहीं मिला वेतन तो 27 को कार्य बहिष्कार
औरंगाबाद : रविवार को टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शंभु कुमार सिंह ने की.
अब रिटायर्ड शिक्षक करेंगे मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन
पटना : अब
सेवानिवृत्त शिक्षक मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शिक्षा विभाग को
दिया है. विभाग इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है और उम्मीद है कि अगले
साल से होने वाले मूल्यांकन के काम में इन्हें लगाया जाये.
मैट्रिक से पहले ही पास कर ली इंटर की परीक्षा
पटना : ब तक हम सभी जानते हैं कि पहले मैट्रिक की परीक्षा पास की जाती है, उसके बाद इंटर और फिर स्नातक की डिग्री मिलती है. लेकिन बिहार बोर्ड की कारनामा देखिए, मैट्रिक के पास करने से पहले ही इंटरमीडिएट पास कर दिया. वहीं ऐसे कई अभ्यर्थियों के पास स्नातक की भी डिग्री है और ये बाद में मैट्रिक किये हैं. रिजल्ट का यह गड़बड़झाला कहीं और नहीं, बल्कि संगीत एसटीइटी में हुआ है.
जिले के 41 नियोजन इकाइयों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
जिले में अब तक 100 नियोजन इकाइयों ने फाइल फोल्डर किया जमा
आरा : जिले में कुल 247 नियोजन इकाईयों में से 100 नियोजन इकाईयों ने
सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निगरानी विभाग को फाइल सौंपी है.
जबकि 100 नियोजन इकाईयों ने नियोजित शिक्षकों में से अब तक एक भी शिक्षकों
का फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं सौंपी है.
समस्याओं को ले नियोजित शिक्षक करेंगे आंदोलन
बांका। जिला में नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर
आंदोलन का निर्णय लिया है। शनिवार को संघ की ओर से डीईओ को दिए आवेदन में
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी है।
डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक
दरभंगा। बिरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालय
के डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया है। इन शिक्षकों पर बैठक
में दिये गए आदेश की अवहेलना करने, स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जबाब नहीं देने
तथा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित रहने एवं नियम के विरुद्ध
कार्य करने का आरोप है।
निगरानी को सौंपे गये फोल्डर
गोपालगंज :
फर्जी नियोजन जांच को लेकर जिले की प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों
द्वारा डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा किये गये फोल्डरों को निगरानी की
टीम को सुपूर्द कर दिया गया है.
75 फीसदी से कम उपस्थिति पर पंजीयन नहीं
सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर के मोरसंड स्थित आरएनटीएस कालेज परिसर में
प्राचाय्र प्रो. सुनील कुमार राय की अध्यक्षता में शिक्षक व शिक्षकेतर
कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें वर्ग संचालन व गुणवतापूर्ण शिक्षा पर
विशेष बल दिया गया।
एरियर भुगतान को लेकर डीइओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
शिक्षकों ने कहा- डीइओ कार्यालय में चरम पर है भ्रष्टाचार
औरंगाबाद नगर : शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर
तले शिक्षकों ने लंबित एरियर भुगतान व बकाये वेतन को लेकर डीइओ कार्यालय पर
आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता
जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने
किया.
लीड:व्यवस्था के बीच हुआ शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच
कटिहार। जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से पांच
बजे तक शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का जांच किया
गया। सुबह से ही जिला परिषद परिसर में अभ्यर्थी एवं उनके सहयोगी का भीड़ जमा
रही। कार्यालय में प्रमाण पत्र जांच की समुचित व्यवस्था नहीं होने से
अभ्यर्थियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घपले का बोर्ड : परीक्षा सेंटर से ही शुरू हो गयी थी धांधली
लिखित कॉपी जमा करने से लेकर जांचने के दौरान तक की गयी मनचाही गड़बड़ी
पटना : बिहार बोर्ड घोटाले में हर स्तर पर धांधली उजागर हुई है. जांच
में पता चला कि परीक्षा केंद्रों से ही गड़बड़ी की शुरुआत हो गयी थी. नीचे
से लेकर ऊपर अध्यक्ष तक सभी इसमें शरीक हैं. जिसे जहां पैसे का लालच मिला,
उसने अपने पद का वहां जम कर दुरुपयोग किया.
प्रधान सचिव ने नियोजित शिक्षक मामले में निर्देश जारी किया, मेधा सूची रहेगी लॉकर में
भागलपुर:
शिक्षक नियोजन के तहत चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन व मेधा सूची अब शिक्षा
विभाग के कार्यालय के लॉकर में बंद रहेंगे. इससे आवेदन पत्र व मेधा सूची
में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइअो
सहित अन्य पदाधिकारी पत्र से निर्देश जारी किया है कि शिक्षा विभाग के
स्थापना डीपीओ कार्यालय व बीइओ कार्यालय में नियोजित शिक्षकों की मेधा
सूची आदि को सुरक्षित रखे.
डीइओ पर हमले में 30 शिक्षक नामजद
जांच करने श्री शंकर इंटर स्कूल गये डीइओ को बनाया निशाना
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है.
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
- न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी भर्ती में 15 प्रशासनिक ऑफिसर पद : अंतिम तिथि – 03 सितंबर 2016
- आयकर विभाग भर्ती में 47 इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट व एमटीएस पद : अंतिम तिथि – 12 सितंबर 2016
- आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती में 53 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद : अंतिम तिथि – 16 सितंबर 2016
- आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती में 8000 टीचर (पीजीटी / टीजीटी / पीआटी) के पद : अंतिम तिथि – 13 सितम्बर 2016
हाजिरी कटी तो भड़के शिक्षकों ने डीइओ पर कर डाला जानलेवा हमला
बिहार के सासाराम में स्कूल का निरीक्षण करने गये जिला शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षकों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले का शिकार हुए डीईओ बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचा सके. डीईओ अशोक कुमार सिंह पर स्कूल के ही शिक्षकों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया.
बिहार में नौ हजार कॉलेज शिक्षकों की होगी बहाली
पटना : बिहार
सरकार बहुत जल्द नौ हजार कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है.
शिक्षा विभाग बिहार के सभी विवि में नयी नियुक्ति करेगी. विवि में
शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति से पहले आरक्षण के रोस्टर को क्लियर कराया
जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिये तैयारी की जा रही है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)