केद्र के 1.25 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का नीतीश ने दिया जवाब
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पेशल पैकेज 1.25 लाख करोड़ की घोषणा के 11 दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2.70 लाख करोड़ रुपये की योजना अगले पांच साल में चलाने का एलान किया है. अपने आवास पर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्होंने एलान किया कि अगली बात उनकी सरकार बनी तो 2.70 लाख करोड़ के पैकेज से कई योजनाएं मिशन मोड में बिहार में चलायी जायेगी. नीतीश कुमार ने अपने पैकेज में युवाओं और महिलाओं पर विशेष जोर दिया है.