Random-Post

हमें गर्व है अपने शिक्षक पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। 'गुरु गो¨वद दोनों खड़े, काको लागू पांव, बलिहारी गुरु आपने गो¨वद दियो बताय।' गुरु की महिमा को उद्धत करती यह उक्ति आदर्श गुरु डा. केके शर्मा पर अक्षरश: लागू होती है। आज जो भी हूं, उन्हीं के प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद से हूं। व्यक्तित्व के निर्माण में उनके योगदान को जब मैं स्मरण करता हूं तो सहज ही उनके प्रति आदर, सम्मान और आभार प्रकट हो जाता है।
उनका सरल व्यक्तित्व, स्नेह और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा से अनुप्राणित करती रही। वह कहते हैं, माता-पिता जन्म देते हैं तो गुरु उस जन्म को सार्थक बनाते हैं। शिष्टाचार, अनुशासन और नैतिकता का जो संगम उनमें था, उसे अथक प्रयासों से हम शिष्यों में पल्लवित-पुष्पित किया। जब कभी गुरु को याद करता हूं तो एक ऐसा विराट व्यक्तित्व दिखता है, जैसा महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य का रहा है। -डा. प्रकाश कुमार,
चिकित्सक,
सदर अस्पताल, समस्तीपुर।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent Articles