पटना : बकाये वेतन के भुगतान के लिए आंदोलन कर रहे मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने आज यहां लाठीचार्ज किया, इसमें कई शिक्षक घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिनों से धरना पर बैठे मदरसा शिक्षक अपने मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कर रहे थे. इस दैारान पुलिस के साथ उनकी कहासुनी हो गयी.
गौरतलब है कि मदरसा शिक्षक अपने बकाये वेतन के भुगतान के लिए आज गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन भी किया. गौरतलब है कि मदरसा शिक्षक अपने मांगों के लिए लम्बे समय से आंदोलनरत हैं.