Random-Post

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पुत्र,पुत्री व बहू को किया बहाल
कतरीसराय : प्रखंड में शिक्षक नियोजन में धांधली का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगे गये सूचना से हुआ है. कतरीडीह निवासी अजय कुमार ने प्रखंड शिक्षा कार्यालय से लिये गये सूचना से यह खुलासा हुआ कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ध्रुव नारायण पांडेय ने अपने पद का लाभ लेते हुए अपने पुत्र अनिकेत कुमार पांडेय को मध्य विद्यालय भगवानपुर,उच्च मध्य विद्यालय कतरीडीह में अपनी पुत्री शिवानी पांडेय एवं उच्च मध्य विद्यालय मायापुर में अपनी बहू कुमारी रीनू पांडेय को बहाल कर लिये हैं.
 इन तीनों का 19 मार्च 2012 की तिथि में नियोजन पत्र दिया गया है और उसी दिन तीनों अभ्यर्थी द्वारा सहमति पत्र भी भरा दिया गया है. जबकि उक्त सभी अभ्यर्थी 2015 से विद्यालय में आना शुरू किये हैं, लेकिन इन सभी का उपस्थिति, उपस्थिति पंजी में 2012 से ही बना हुआ है. जबकि शिवानी पांडेय का खाता भी पंजाब नेशनल बैंक कतरीसराय में 2015 में ही खुला है. 
सहमति पत्र में शिवानी पांडेय ने अपने पता में पति अभिनल दीक्षित, ग्राम+पोस्ट बारा दीक्षित देवरिया अंकित किया है. जबकि शिवानी पांडेय की शादी चार फरवरी 2015 को राम बाबू का बगीचा शहनाई मैरेज हॉल सीसी रोड देवरिया यूपी में संपन्न हुआ है. जिसका निमंत्रण पत्र सोनी ऑफसेट प्रेस एमजी रोड बिहारशरीफ में छपाई किया गया है. जिससे स्पष्ट होता है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पद का लाभ लेते हुए अपने परिवार को बहाल कर दिया है. 
वहीं दूसरी ओर अनिकेत कुमार पांडेय मैट्रिक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण है. फिर भी उनका नियोजन कर लिया गया है. जबकि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कई लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष अलखदेव सिंह ने निगरानी से इसकी जांच कराने की मांग की है.

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent Articles