अब तक प्लस टू के 429 शिक्षकों की हुई है जांच
दरभंगा : प्रमंडल के जिलों में शिक्षक नियोजन की निगरानी की जांच सुस्त चाल में है. अभी तक मात्र 429 प्लस टू शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की ही जांच हो पायी है. इसमें से भी कितनों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया अथवा मेधा सूची का उल्लंघन कर नियोजित किया गया, यह आंकड़ा स्पष्ट नहीं है.