बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले में विशेष चक्र के तहत 14 मार्च को शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन होगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने न केवल तैयारी पूरी कर ली है, बल्कि काउंसेलिंग स्थल का भी चयन कर लिया है।
14 मार्च को जिले के 6 प्रखंडों के 14 नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग की जाएगी। उसमें से केवल रहुई प्रखंड का नियोजन होगा। बिहारशरीफ के कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीन गंज में तो हिलसा के सामान्य विषय के 68 और उर्दू के 6 पदों का नियोजन आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में किया जाएगा। इसके अलावा इसमें इस्लामपुर, हिलसा, एकंगरसराय, थरथरी व चंडी प्रखंड की पंचायत नियोजन इकाइयों में नियोजन होगा। इसमें सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 202 पदों पर बहाली होगी। नियुक्ति की प्रक्रिया में आरक्षण का सख्ती से पालन किया जाएगा।डीईओ केशव प्रसाद ने बताया कि रहुई में छठी से आठवीं में विज्ञान में दो, गणित विज्ञान में पांच, अंग्रेजी में तीन, संस्कृत चार, हिन्दी 6 और उर्दू के एक विषय की बहाली होगी। इसी प्रकार, पहली से पांचवीं सामान्य में 57 तो उर्दू में आठ। इस्लामपुर की बेले पंचायत का नियोजन किसान प्रशिक्षण भवन बेले, एकंगरसाय के अमनारखास का मध्य विद्यालय, हिलसा के अरपा का राम बाबू हाईस्कूल, थरथरी व कचहरिया का मध्य विद्यालय भतहर और चंडी के सिरनामां, बेलछी व अरौत पंचायत का नियोजन बापू प्लस टू उच्च विद्यालय चंडी में काउंसेलिंग होगी।
उन्होंने बताया कि सभी नियोजन स्थलों पर सेनेटाइजर, मेडिकल टीम, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगा। सभी नियोजन इकाइयों को इसकी तैयारी का आदेश दिया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों की वीडियो ग्राफी, रजिस्टर व अन्य चीजों को पूरी पादर्शिता के साथ तैयार करना है। इसमें लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी।