जिला मुख्यालय डुमरा स्थित बुनियादी विद्यालय केन्द्र पर दूसरे दिन मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चिह्नित दो प्रखंड नियोजन इकाई के बेसिक ग्रेड शिक्षक पद के अभ्यर्थियों का विशेष चक्र की काउंसिलिंग आयोजित की गई।
रुन्नीसैदपुर व बथनाहा प्रखंड नियोजन इकाई के तहत बेसिक ग्रेड शिक्षक का कुल 16 पदों के लिए चिह्नित कोटि के अभ्यर्थियों का विशेष चक्र की काउंसिलिंग में सभी 16 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें रुन्नीसैदपुर प्रखंड नियोजन के तहत बीसी कोटि का रिक्त दो पद व ईबीसी कोटि का रिक्त एक पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसी तरह बथनाहा प्रखंड नियोजन इकाई में यूआर व बीसी का कुल 13 रिक्त पदों के लिए आयोजित काउंसिलिंग में आवश्यक औपचारिकता के बाद सभी 13 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए स्थापना डीपीओ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बताया कि मंगलवार को आयोजित विशेष चक्र की काउंसिलिंग में विभागीय गाइडलाइन के तहत रुन्नीसैदपुर प्रखंड नियोजन इकाई में बेसिक ग्रेड शिक्षक का शेष रिक्त तीन पदों व बथनाहा नियोजन इकाई में बेसिक ग्रेड शिक्षक का शेष रिक्त 13 पदों के लिए शांतिपूर्ण वातावरण में काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई। इसमें रिक्त उक्त सभी पदों पर आवश्यक औपचारिकता के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया गया। काउंसिलिंग के दौरान संबंधित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट का सत्यापन किया गया। साथ ही शपथपत्र व टीईटी का मूल सर्टिफिकेट जमा कराया गया। मौके पर रुन्नीसैदपुर व बथनाहा प्रखंड पंचायत राज अधिकारी राजीव रंजन, रुन्नीसैदपुर बीईओ इंद्रशेखर, बथनाहा बीईओ समेत नियोजन कोषांग के सहायक प्रभारी आदि थे।