संस,रूपौली (पूर्णिया)। प्रखंड में मतेली खेमचंद पंचायत के लिए शिक्षक नियोजन में बुधवार को फिर धांधली सामने आयी है तथा मौके पर धांधली सामने आते ही काउंसिलिंग के लिए नियुक्त शिक्षककर्मी पंजी लेकर फरार हो गए ।
इसको लेकर जमकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। जिसे मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा । बीईओ के बुलाने पर भी पंजी लेकर शिक्षक नियोजन स्थल प्लस टू स्कूल नहीं आए । इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही है।बीईओ को अभ्यर्थियों द्वारा यह लिखित देने पर कि शिक्षक पंजी लेकर फरार हो गए, को सही मानते हुए, उनके आवेदन को लिया तथा कहा कि यह आवेदन वरीय अधिकारियों को भेज दिया जाएगा वहां से जो निर्णय होगा, उसे माना जाएगा । यह बता दें कि प्रखंड के एकमात्र बचे मतेली खेमचंद पंचायत में कक्षा एक से पांच तक के नौ सीटों के लिए शिक्षक नियोजन के लिए काउंसिलिंग बीडीओ परशुराम सिंह एवं बीईओ तेजनारायण यादव के नेतृत्व में हो रही थी । इस काउंसिलिंग में अनारक्षित जेनरल के तीन सीटों के लिए, अनारक्षित एक महिला, एक अतिपिछडा, एक एससी महिला, एक एससी की काउंसिलिंग होनी थी ।
इसमें तीन अनारक्षित जेनरल, एक अतिपिछड़ा महिला एवं एक अतिपिछड़ा पुरूष की काउंसिलिंग हो गयी । इसके बाद सभी सीटें खाली रह गयीं । इस दौरान बीडीओ कैमरा से निगरानी की जा रही थी तथा माइक से सभी अभ्यर्थियों को सारी जानकारी देते हुए सभी के सिरियल की पुकार भी हो रही थी । लेकिन इसी बीच पंजी लेकर फरार होने का मामला सामने आ गया।