स्टेट डेस्क: शिक्षक नियोजन से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन को लेकर चयनित शिक्षकों को फरवरी के तीसरे हफ्ते के बाद नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है।
विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
यह भी कहा है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्रों के सत्यापन में देर की स्थिति में इसकी सारी जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी। पत्र में कहा है कि पटना प्रमंडल, पटना, सारण प्रमंडल, छपरा और पूर्णिया प्रमंडल में सत्यापन की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
छह माह बाद भी नहीं मिला है नियुक्ति पत्र
जानकारी है कि जुलाई और अगस्त माह में छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की दो राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। लेकिन लगभग छह महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। इसको लेकर नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था। ट्वीटर पर भी अभियान चलाया था। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की ओर से कहा जाता रहा कि जब तक सर्टिफिकेट की जांच पूरी नहीं होगी किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा।
विभाग ने पिछली नियुक्ति से सीख लेते हुए यह कहा था।अब कुछ ही दिनों पहले शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। यह काउंसलिंग 28 जनवरी तक पूरी भी कर ली जाएगी। तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद फरवरी के तीसरे हफ्ते तक सभी जिलों के चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच करा ली जाएगी। तीसरे हफ्ते के बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।
13 हजार पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग जनवरी में
जानकारी है कि छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक के नियोजन में 90762 प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बहाली की जानी है। प्रथम और द्वितीय राउंड की काउंसलिंग में 38000 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। शेष बचे 13000 पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग जनवरी महीने में की जाएगी।