Random-Post

7 जनवरी तक हो सकेगा सुधार:बेबसाइट पर सभी शिक्षकों का आज से दिखेगा डाटा

 जिले में नियोजित शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी के मामले में प्रखंडों से ऑनलाइन डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके बाद इसे शिक्षकों के लिए सार्वजनिक कर दिया जाएगा। डाटा में किसी भी तरह की आपत्ति होने पर इसमें 7 जनवरी तक सुधार किया जा सकेगा। बीइओ द्वारा भेजे गए डाटा को 2 जनवरी तक स्थापना शाखा के द्वारा ऑनलाइन किया जाना है।

उसके बाद शिक्षक बेबसाइट पर जाकर अपने डाटा देख उसमें कोई गलती होने पर सुधार भी करा सकेंगे। हालांकि उपलब्ध डाटा में किसी भी प्रकार की गलती होने पर ऑनलाइन नही हो पा रहा है जिसे फिर से सुधार कर अपलोड करने का काम जारी है। सभी शिक्षकों का डाटा अपलोड होते ही इस प्रपत्र सूचना को मेघा साफ्ट में शिक्षक 3 जनवरी से देख सकेंगे। शिक्षकों के लिए यह 7 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। जिससे सभी शिक्षक अपने डाटा का मिलान कर सकेंगे।

गलती होने पर डीईओ को देने होंगे आवेदन
बेबसाइट पर अपलोड किए गए डाटा में अगर कोई भी गलती शिक्षकों को नजर आएगा तो वे इसकी पहचान कर डीईओ को एक आवेदन देंगे। उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उक्त आवेदन पत्र को राज्य मुख्यालय को अग्रसारित कर एनआईसी के माध्यम से उसमें सुधार कराया जाएगा।

Recent Articles