बिहार में 42 शिक्षकों पर गिरी गाज, 26 की नौकरी गई, अब वेतन की वसूली भी होगी

 बिहारशरीफ। जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश से बहाल जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के 26 शिक्षकों की सेवा से बर्खास्त कर उनके वेतन मद में दी गई राशि एक मुश्त वसूलने का आदेश दिया गया है। यह आदेश राज्य अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर शिक्षा विभाग के डीपीओ पूनम कुमारी ने दिया है। उन्होंने बताया कि जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर बहाल 27 में से एक शिक्षक की बहाली हुई थी, जिसमें एक शिक्षक का बीमारी से देहांत हो गया था।

डीपीओ ने बताया कि एक शिक्षक को 28 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन का भुगतान होता था। प्राधिकार के अध्यक्ष सह जज के आदेश पर तकरीबन 1.80 करोड़ रुपये की वसूली करनी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए डीएम को आदेश जारी किया गया था कि संबंधित बीडीओ व नियोजन इकाई पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। लेकिन आदेश जारी होते ही संबंधित पदाधकारी कोर्ट के शरण में चले गए इस कारण यह मामला अभी तक लटका हुआ है।

राशि वसूली में आनाकानी करने पर होगा सर्टिफिकेट केस

डीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि फर्जी रूप से बहाल कुल 26 शिक्षकों से राशि वसूलने की कार्रवाई विभाग कर रही है। राशि वसूली में आनाकानी करने वाले शिक्षकों पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य अपीलीय प्राधिकारी के जज का स्पष्ट निर्देश है कि हर हाल में उक्त फर्जी रूप से बहाल शिक्षकों से राशि वसूली जाए। ऐसा नहीं करने पर विभाग के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में उन शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिनके प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए जाए जा रहे हैं। इन शिक्षकों ने उच्च न्यायालय द्वारा त्याग पत्र देने का मोहलत दिए जाने के बावजूद भी त्याग पत्र नहीं दिए। विद्यालय में बने रहे और वेतन भी उठाते रहे। रविवार को थरथरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अमेरा में पदस्थापित शिक्षक संजीत कुमार के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के जांच अधिकारी ने एफआइआर दर्ज करा दी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार कार्रवाई की जद में 16 शिक्षक हैं। इनमें 10 महिलाएं हैं।

इस सूची में हिलसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कृष्णा बिगहा में पदस्थापित शिक्षक अरविंद कुमार सुमन, मध्य विद्यालय रसाई बिगहा के धर्म शिला देवी एवं झुनि देवी , नूरसराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दयालपुर में पोस्टेड खुशबू कुमारी, बिहारशरीफ प्रखंड के मध्य विद्यालय तीयूरी में पदस्थापित नरेश प्रसाद व श्वेता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर बेलदारी (मानपुर) में पदस्थापित कुमार प्रभात शंकर, कतरी सराय प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कटौना में पदस्थापित मंजू सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैरा में पदस्थापित मीना कुमारी तथा गीता कुमारी आदि शामिल हैं।

इनके अलावा सूची में मध्य विद्यालय भगवानपुर में पदस्थापित रामनिवास, सरमेरा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला गोपाल बाद में पदस्थापित हेमलता कुमारी, चंडी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर में पदस्थापित कुमार अतुल अंबुज, परवलपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दरियापुर सोनचरी की शिक्षिका बबीता कुमारी व हरनौत प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय वाजितपुर की शिक्षिका रीता रानी के नाम शामिल हैं।

थरथरी में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षक पर प्राथमिकी

थरथरी प्रखण्ड के अमेरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय वेरमा में पदस्थापित शिक्षक संजीत कुमार के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज कराया है। जांच के क्रम में शिक्षक संजीत कुमार के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया निगरानी विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर सह जांच अधिकारी लाल मुहम्मद के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। संजीत कुमार के मैट्रिक का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। बताया गया कि आरोपित शिक्षक बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर निवासी हैं। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today