बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्या है। भारत की काफी बड़ी युवा आबादी अभी भी बेरोजगार है और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते रहते हैं। दोस्तों ऐसे ही अभ्यर्थियों के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने 50,000 शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली है।
बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों को अगले साल फरवरी तक नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। बिहार राज्य सरकार इस काम में पूरी तरह से तैयार है और जल्दी से काम कर रही है। खबरों अनुसार प्राइमरी स्कूल में शिक्षको की नियुक्ति के लिए 90762 पदों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए अब तक 38000 अभ्यर्थियों का चुनाव हो चुका है।
कुल 90762 पदों में से 38 हजार को तो चुन लिया गया है और अब बचे लगभग 50000 पदों की भर्ती 2 चरणों में पूरी होगी, पहले चरण में 12495 पदों पर नियुक्ति 28 जनवरी तक दे दी जाएगी। और पूरे 50000 अभ्यर्थियों को 25 फरवरी तक नियुक्ति दे दी जाएगी।
इससे पहले जुलाई और अगस्त के महीने में दो चरणों में काउंसलिंग हो चुकी है। अभ्यर्थियों को नियुक्ति जिला स्तर पर ही दी जाएगी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा जिसके लिए एक निर्धारित अवधि तय की जाएगी। अंत में तीसरे चरण के लिए काउंसलिंग का कार्य 1368 प्राथमिक शिक्षक नियोजन इकाईयों में होगा।