संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : भूपेंद्र नारायण मंडल परिसर स्थित पीजी वनस्पति शास्त्र विभाग में शिक्षकों द्वारा चाय पर चर्चा की गई। नए साल में तीन जनवरी से विवि खुलने के बाद विज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान, संकाय मानविकी संकाय के सभी शिक्षकों ने वनस्पति विज्ञान विभाग में उपस्थित हो कर नार्थ कैंपस के विकास पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. कामेश्वर कुमार ने सभी शिक्षकों से अपनी राय व्यक्त करने का आग्रह किया। वहीं मौके पर डा. अबुल फजल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में इस वर्ष विश्वविद्यालय का नैक से मूल्यांकन कराने कासंकल्प लिया। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग में सैद्धांतिक व प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन करने का निर्णय लिया। वहीं सभी सेमेस्टर के छात्रों को अपने विभाग में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया। छात्रों को प्रायोगिक कक्षाओं के साथ-साथ खेल, एनएसएस व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल करने पर जोर दिया गया। कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए सभी शिक्षकों ने विभाग मे स्मार्ट क्लास बनाने, उससे संबंधित सभी उपकरणों को व्यवस्थित करने की बात कही। पीजी का सत्र नियमित करने के लिए सभी शिक्षकों ने अपने यहां वर्ग संचालन शुरू कर पाठ्यक्रम को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया। ताकि परीक्षा विभाग सत्र को नियमित कर सके। सत्र नियमितीकरण तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों ने कार्य करने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रो. डा. नवीन कुमार, प्रो. डा. अरुण कुमार, डा. मोहित कुमार घोष, डा. विमला कुमारी, प्रो. डा. नरेश कुमार, डा. अशोक कुमार, डा. विनोद कुमार दयाल, डा. मिश्र, डा. भवानंद मिश्र, डा. आनंद कुमार सिंह, डा. शंकर कुमार मिश्र, प्रियंका कुमारी, मोनिका कुमारी, डा. राखी कुमारी, डा. सुमन कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।