बिहार के सभी 66 राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच अब आपसी प्रतिस्पर्धा होगी। यह प्रतिस्पर्धा बेहतर शैक्षणिक माहौल से लेकर पठन-पाठन और आधारभूत संरचना समेत समग्र परिसर को लेकर शुरू भी हो गई है। इसकी समीक्षा भी आरंभ हो गई है। दिसम्बर से ही अवलोकन आधारित संस्थागत फ्रेमवर्क के मुताबिक इन संस्थानों पर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के शोध प्रशिक्षण निदेशालय ने नजर रखनी आरंभ कर दी है। हाल ही प्रदर्शन के आधार पर इन संस्थानों की ग्रेडिंग भी जारी कर दी गई है।
ये हैं रैंकिंग के मानक
शोध प्रशिक्षण निदेशक डॉ. विनोदानंद झा ने बताया कि नैक के तय मानकों के आधार पर सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों की हर माह समीक्षा दिसम्बर से ही आरंभ करते हुए इनकी रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। शीर्ष पांच स्थानों को पाने वाले तथा निम्न पांच स्थान पाने वाले टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों की सूची जारी कर दी गई है। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय महेन्द्रू, पटना को सर्वश्रेष्ठ जबकि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, घोघरडीहा, मधुबनी को सबसे निचले पायदान पर पाया गया है। रैंकिंग की यह रिपोर्ट खुद संस्थानों द्वारा भरी गई सूचनाओं के आधार पर जारी हुई है। इसका मुख्य आधार वर्ग कक्ष में प्रशिक्षु शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था, जेम पोर्टल के इस्तेमाल, अमृत महोत्सव का आयोजन, निष्ठा प्रशिक्षण एवं नवाचार को बनाया गया है। विदित हो कि शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी डायट, बाइट, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल दुरुस्त करने के लिए हाल ही मंत्रा फॉर चेंज के साथ करार किया है और इस संस्थान ने सभी 66 ट्रेनिंग कॉलेजों की बेहतरी के लिए कार्य करना भी आरंभ कर दिया है। चूंकि नई शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के जिम्मे कई महती कार्य संपादित होने हैं। ऐसे में राज्य के इन कॉलेजों की मासिक ग्रेडिंग को एक बेहतरीन पहल माना जा रहा है। हर माह सभी 66 कॉलेजों की निदेशक के स्तर से समीक्षा भी इसी दिशा में एक ठोस कदम है, जो पिछले कई माह से की जा रही है।
पांच टॉप ट्रेनिंग कॉलेज आंके गए
● प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, महेन्द्रू
● अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, भागलपुर
● जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, गया
● प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, मैरवा सिवान
● प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, विष्णुपुर, बेगूसराय
पांच कमजोर राजकीय प्रशिक्षण संस्थान
● प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, घोघरडीहा, मधुबनी
● प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय,सुखासन , मधेपुरा
● प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय,सुरहत्था वैशाली
● जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, सिवान
● जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, लखीसराय
नैक के मानक
● मन्त्रा फॉर चेंज ने दिसम्बर से ही आरम्भ कर दी ग्रेडिंग
● इससे ट्रेनिंग कॉलेजों में बढ़ी प्रतियोगिता, बेहतर होगी गुणवत्ता
● पांच श्रेष्ठ व पांच कमजोर ट्रेनिंग कॉलेजों की हुई घोषणा