Random-Post

8 को प्रखंडों एवं 22 को जिला में धरना देंगे शिक्षक

 पटोरी में मंगलवार को आयोजित शिक्षक संघ की बैठक में 11 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड से प्रदेश तक आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय की अध्यक्षता में

आयोजित इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला, अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय सांगठनिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में शिक्षकों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करने के अलावा प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्वयंसेवी शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जगह प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति करने, सभी शिक्षकों को एक वेतनमान, एक सेवा शर्त एवं एक जिला संवर्ग में रखे जाने, सहायक शिक्षकों के स्वीकृत पदों को शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद समाप्त करने के आदेश को रद्द करने, समझौते के अनुरूप पंचायती राज, नगर निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी वृद्धि करने तथा बकाया राशि का भुगतान कर पुराने शिक्षकों की तरह प्रोन्नति का लाभ देने, वर्ष 2010 से स्नातक प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति के उपरांत उत्पन्न वेतन विसंगति को दूर करने, प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों को अहर्ता प्राप्त शिक्षकों से प्रोन्नति द्वारा भरे जाने, 10, 20 एवं 30 वर्षों की सेवा के उपरांत शिक्षकों को एमएसीपीएस योजना का लाभ देने, सभी उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वरीय वेतनमान का लाभ देने, केंद्र के अनुरूप डीए 25 फीसदी से अधिक होने पर एचआरए बढ़ाकर 9 फीसदी, 18 फीसदी एवं 27 फीसदी किए जाने, अनुकंपा पर नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा अक्षुण्ण रखते हुए मृत शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्त करने, पीएम पोषण योजना से शिक्षकों को मुक्त करने जैसी मांगे शामिल थी। बीआरपी जगजीवन राम एवं मो फिरोज आलम के संयुक्त संचालन में आयोजित बैठक में संघ के प्रधान सचिव अनिल कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्रवण कुमार, एआईपीटीएफ की काउंसलर सुनीता कुमारी, अखिलेश ठाकुर , दिलीप कुमार, संजीव कुमार जायसवाल, उमेश कुमार, हरिवंश प्रसाद राय, तेज नारायण राम, राम अनुराग झा, राजीव कुमार, राम इकबाल राय, नवीन कुमार ठाकुर, राजीव कुमार साह, रामप्रवेश ठाकुर, विनोद कुमार राय, नवल कुमार नवीन, अशोक कुमार चौधरी, रामनरेश राय आदि ने विचार रखे।

Recent Articles