संवाद सूत्र, सिकन्दरा (जमुई): बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जमुई द्वारा समर्पित 16 सूत्री मांग पत्र पर दूसरे चरण की वार्ता अनुमंडल पदाधिकारी के साथ संघ के प्रतिनिधियों की सोमवार को हुई।
वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जमुई एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह, जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव, पंकज प्रकाश बच्चन, राजीव वर्णवाल, नंदकिशोर यादव, बिनोद कुमार उपस्थित थे।वार्ता के बाद सिकन्दरा बीआरसी पहुंचकर शिक्षकों को इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के अप्रशिक्षित शिक्षक सहित हजारों शिक्षकों के सालों से बकाया वेतन का भुगतान करने को लेकर आज हुई वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इसलिए पुन: 06 जनवरी को वार्ता के लिए बुलाया गया है। बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से जानकारी दे दी गई है कि जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक कोई सार्थक वार्ता नहीं हो सकती है। उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर आठ जनवरी को मुख्यमंत्री का घेराव करते हुए हर कीमत पर अपनी वेदना का प्रदर्शन में सहभागिता निभाने की बात कही। इस अवसर पर चंदन कुमार यादव, संजय यादव, सुशील कुमार, बबलू कुमार, अभिराम, अवधेश, विवेकानंद सिंह, मु. इमरान आलम, सुनील कुमार, गोपाल, धीरज कुमार, साधु कोड़ा, सुरेश, संजय कुमार, मीता कुमारी, अनुपमा, कंचन कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।