जागरण संवाददाता, सुपौल: शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं यथा नवप्रशिक्षित टीईटी और गैर टीईटी शिक्षकों के एरियर भुगतान, शेष बचे शिक्षकों का डीपीई एरियर भुगतान, शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं यथा नवप्रशिक्षित टीईटी और गैर टीईटी शिक्षकों के एरियर भुगतान, शेष बचे शिक्षकों का डीपीई एरियर भुगतान, दक्षता एरियर भुगतान,
मातृत्व अवकाश अवधि का वेतन भुगतान, आवास भत्ता एरियर का भुगतान, शैक्षणिक माहौल में सुधार सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बीआरसी सुपौल के प्रागंण में शिक्षक पंचायत लगाया। शिक्षक पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, बीईओ जगदीश प्रसाद यादव, बीआरपी अजय राम आदि की मौजूदगी में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को रखा। बीईओ ने कुछ समस्याओं का तुरंत निदान किया और अन्य समस्याओं के समाधान हेतु बीआरपी को निदेशित किया। पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और शैक्षणिक माहौल में सुधार हेतु सभी प्रखंडों में शिक्षक पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक पंचायत का उद्देश्य जहां शिक्षकों को भयमुक्त और शोषणमुक्त बनाना है वहीं शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाना है। बीईओ ने भी संघ की पहल का स्वागत करते हुए भविष्य में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव, रोशन कुमार, एहतेशामूल हक, श्रवण चौधरी, बिनोद यादव, निशार अहमद, शाकिर हुसैन, राकेश रोशन, अमित कुमार सिंह, अशोक ठाकुर, अतुल कुमार, सुनील पोद्दार, विभाष चंद्र सिंह, पवन यादव, भवेश कुमार सिंह, रुपेश वर्मा, मु. खालिक, जयप्रकाश भारती, राजकुमार शर्मा, राजकुमार पासी, प्रशांत कुमार, अर्चना कुमारी, मुमताज आलम, प्रीतमा कुमारी, नीरज कुमार, बिनोद राम, मु. शमीद अहमद आदि मौजूद थे।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates