नई दिल्ली. Anganwadi Recruitment 2021: महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक ने कर्नाटक आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बेल्लारी जिले में 170 सेविका और सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://anganwadirecruit.kar.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उपयुक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2021 है.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन होने की तारीख: 6 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 5 अप्रैल, 2021
योग्यता मानदंड
सहायका (Helper)- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कक्षा 8वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सेविका (Worker)- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं का सर्टिफिकेट हो.
कुल पदों की संख्या
कुल 170 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
कार्यालय के हिसाब से रिक्तियां
सरगुप्पा: 26 पद
होस्पेट: 30 पद
कुडलिगी: 12 पद
बेल्लारी अर्बन: 14 पद
बेल्लारी ग्रामीण: 41 पद
एच.बी.होली: 11 पद
हरपनहल्ली: 16 पद
हदगली: 7 पद
संदुर: 13 पद
भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.