जागरण संवाददाता, पूर्णिया। अब यहां के शिक्षक और शिक्षिकाएं निर्धारित ड्रेस में ही स्कूल आएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। कहा गया है कि जो शिक्षक ड्रेस कोड का पालन नहींं करेंगे, उनपर विभागीय कार्रवाई होगी। इसके लिए प्रधानाध्यापक को प्रत्येक दिन रिपोर्ट भेजना होगा।
बता दें कि शिक्षक व शिक्षिकाओं के ड्रेस कोड को लेकर विभाग पूरी तरह गंभीर है। 15 दिसंबर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य हो जाएगा। इसकी अवहेलना करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाएं कार्रवाई की दायरे में आएगी।
सोमवार को पूर्णिया पूर्व बीआरसी में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम की अध्यक्षता में आहूत बैठक में इसके क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया। तय निर्णय के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक शिक्षक पिंक शर्ट व नेवी ब्लू कलर के पेंट के साथ ब्लैक जूता पहनेंगे। इस दौरान शिक्षिकाओं के लिए लाइट पिंक के साथ पिंक कलर का बाडर वाली साड़ी या सलवार सूट पहनना आवश्यक होगा। शनिवार को शिक्षक के लिए सफेद शर्ट-पैंट के साथ सफेद जूता आवश्यक होगा। इस दिन शिक्षिकाएं सफेद साड़ी पहनकर स्कूल आएंगी। साड़ी पर लाल बॉडर होना चाहिए।
यह नियम सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए लागू होगना। साथ ही ड्रेस कोड का अनुपालन प्रखंड संसाधन कर्मियों के लिए भी करना अनिवार्य होगा। बैठक में इसके लिए सर्वसम्मति से 15 दिसंबर तक आखिरी तिथि निर्धारित की गई।
डीईओ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी एवं जिले के माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए गत वर्ष से ज्यादा आवेदन हो, यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, देवकांत तांती, रूबी कुमारी, निपुर प्रसाद, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी समेत सभी माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे