जिले के प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति को लेकर जल्द ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद स्कूलों को शिक्षक मिल जायेंगे और शिक्षकों के बिना पढ़ाई बाधित नहीं होगी।
शिक्षा विभाग द्वारा काउंसिलिंग की तिथि तय कर देने के बाद से स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन का रास्ता साफ हो गया है। तीसरे चरण के इस नियोजन से करीब 475 शिक्षक मिल जायेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा 2019 की रिक्तियों के विरुद्ध प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजन के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है। दो चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है। तीसरे चरण की काउंसिलिंग होनी है। कुल करीब 24 सौ पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है। इसमें से कक्षा एक से आठ तक कुल करीब 2450 शिक्षकों का नियोजन होना है। इसमें से एक से पांचवीं तक के लिए 1917 पदों पर नियोजन होना है। नियोजन के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए आवेदकों के फॉर्म विभाग में जमा हैं।
अगले सत्र के ही छात्रों को मिलेगा लाभ
दिसंबर में काउंसिलिंग होने के बाद भी इन शिक्षकों का लाभ वर्तमान सत्र के छात्रों को मिलने की उम्मीद कम है। दिसंबर में काउंसिलिंग होने के बाद इन शिक्षकों का स्कूलों में नियोजन अगले साल तक ही मिल पायेगा, लेकिन मार्च तक वर्तमान सत्र के बच्चे अगली कक्षा में चले जायेंगे। ऐसे में छात्रों को नए शिक्षकों का लाभ उनकी अगली कक्षाओं में ही मिल सकेगा।
विभाग ने जिस तरह का समय दिया है, उसी के अनुसार काउंसिलिंग कराई जायेगी। इसके लिए पूरी तैयारी है। जो बचे काम हैं, अगले कुछ दिनों में पूरे कर लिये जायेंगे।
संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर