नई दिल्ली. Bihar Teacher Niyojan Counselling 2021 : बिहार में नियोजित शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. पंचायत चुनाव की वजह से अटकी 14 हजार नियोजित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है. बिहार के शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग का
शेड्यूल भी जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार, नगर निकायों में काउंसलिंग 14 से 16 दिसंबर तक होगी. जबकि प्रखंड नियोजन इकाई में काउंसलिंग 17 से 20 दिसंबर तक और पंचायत नियोजन इकाई में 22 दिसंबर तक काउंसलिंग होगी.नोटिस के अनुसार, नगर निकाय में 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर सामाजिक विज्ञान विषय में छठवीं से नौंवीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग होगी. जबकि 15 दिसंबर को गणित, विज्ञान और भाषा विषयों के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. वहीं, 16 दिसंबर को पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए काउंसलिंग होगी.
प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग 17 दिसंबर से शुरू होगी. पहले दिन सामाजिक विज्ञान विषय में छठवीं से आठवीं तक के लिए काउंसलिंग होगी. जबकि 18 दिसंबर को गणित विज्ञान और भाषा विषयों के लिए काउंसलिंग होगी. वहीं, 20 दिसंबर को पहली से पांचवीं तक के लिए काउंसलिंग होगी.
पंचायत नियोजन इकाइयों में जिला मुख्यालयों पर 22 दिसंबर को पहली से पांचवीं तक के लिए काउंसलिंग होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अनुसार, 12495 रिक्त पदों के लिए 1368 नियोजन इकाइयों की ओर से काउंसलिंग बाकी है.
शिक्षक नियोजन काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए किए गए
आवेदन के साथ संलग्न किए गए अंक पत्र/प्रमाण पत्रों के प्रति की मूल प्रति
के साथ उसकी दो-दो अतिरिक्त सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना
है. नोटिस में कहा गया है कि काउंसलिंग में शैक्षिक और प्रशैक्षणिक योग्यता
का मूल अंक पत्र लाना अनिवार्य है. अंक पत्र/प्रमाण पत्रों से संबंधित
विवरण इस प्रकार है-
हाईस्कूल की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
इंटरमीडिएट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
प्रशिक्षण की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
शिक्षक पात्रता परीक्षा की मार्कशीट
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र