Random-Post

राज्य के टैलेंटेड शिक्षकों की खोज शुरू:राज्य और जिला स्तर पर बनी कमेटी, शिक्षक पर्व के लिए 18 नवंबर तक शिक्षक जमा कर सकेंगे आवेदन

 शिक्षक पर्व मनाने को लेकर केन्द्र सरकार से मिले निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों के टैलेंटेड शिक्षकों की खोज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन शिक्षकों को चिह्नित करने के लिए राज्य स्तर पर नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। जिला स्तर पर बनने वाली कमेटी के अध्यक्ष DEO होंगे। इसमें एक राज्य का प्रतिनिधि और एक DM द्वारा नामित शिक्षाविद होंगे। राज्य स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं।

पहले जिला फिर राज्य स्तर पर होगा शिक्षकों का चयन
शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने राज्य के सभी जिलों के DEO को इससे जुड़ा विस्तृत दिशा-निर्देश भेजा है। इसके तहत नई शिक्षा नीति 2020 द्वारा चिह्नित किए गए सभी 10 विषयों में पहले जिला और और उसके बाद राज्य स्तर पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इन शिक्षकों की प्रतिभा, उनके सीखने की प्रक्रिया और उनके द्वारा किए गए शिक्षा से जुड़े इनोवेशन को मान्यता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर NCERT द्वारा नेशनल टीचर रिसोर्स रोपोजिट्री बनाया जाएगा। NTRR में देश भर के राज्यों के शिक्षक शामिल होंगे। इसके लिए राज्य स्तर पर स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोजिट्री बनाने की जरूरत पड़ेगी। इसमें शिक्षक पर्व के लिए निर्धारित मानकों पर फिट बैठने वाले शिक्षकों और NEP के सभी 10 विषयों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 15 से 20 शिक्षकों को चिह्नित किया जाएगा।

9 नवंबर तक जिला चयन समिति का गठन
राज्य के सभी जिलों में 9 नवंबर तक जिला चयन समिति का गठन कर लेना है। 18 नवंबर तक शिक्षक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। लक्ष्य है कि जिला स्तर पर कार्यशाला कर आवेदक शिक्षकों में से थीम के अनुसार शिक्षकों का चयन 20-23 नवंबर के बीच करते हुए 24 नवंबर तक शिक्षा विभाग को सूची भेज दें। राज्य स्तर की समिति 26 से 29 नवंबर के बीच शिक्षकों का चयन कर लेगी। 30 नवंबर तक राज्य के शिक्षकों की NCERT के IRD हेड को दावेदार शिक्षकों का ब्योरा भेज देना है।

ये कर सकेंगे आवेदन
स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोजिट्री के लिए सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसमें केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, समाज कल्याण द्वारा संचालित स्कूल आदि के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले शिक्षक को पांच साल का शिक्षण का अनुभव, शोध प्रशिक्षण, शिक्षकों के प्रशिक्षण संचालन का अनुभव होना जरूरी है।

Recent Articles