; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार: शिक्षा निदेशक की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन डीपीओ सहित 72 शिक्षकों पर केस दर्ज, जानें वजह

 सेवा अवधि पूर्ण होने के बावजूद शिक्षकों के पदस्थापन और अवैध वेतन भुगतान मामले में तत्कालीन डीपीओ सहित 72 शिक्षकों पर केस दर्ज किया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने यह कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि तत्कालीन डीपीओ अमरभूषण और अवैध वेतन भुगतान लेने वाले 72 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग की मानें तो सेवा शर्त के अनुसार 42 साल पूरा होने के बाद इन शिक्षकों को सेवानिवृत कर दिया जाना होता है लेकिन तत्कालीन डीपीओ अमर भूषण द्वारा 72 शिक्षकों को सेवानिवृत होने के बावजूद पदस्थापन कर अवैध वेतन भुगतान कर दिया गया। 

अवैध भुगतान की निगरानी में शिकायत किए जाने के बाद विभाग ने इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू की। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को पत्र भेजकर केस दर्ज कराने का आदेश दिया। डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि तत्कालीन डीपीओ और 72 शिक्षकों के खिलाफ अवैध वेतन भुगतान की शिकायत की गई थी।  राज्य से मिले आदेश पर डीपीओ सहित सभी 72 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। 

UPTET news