Advertisement

Sarkari Naukri in Bihar: प्राथमिक शिक्षकों के 94 हजार पदों के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग

 Sarkari Naukri : राज्य में तकरीबन 94 हजार प्रारंभिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार से आरंभ हो गई। वैसी नियोजन इकाइयों में जहां दिव्यांगों के आवेदन नहीं आए हैं, उनमें 12 जुलाई तक यह काउंसिलंग चलेगी। पहले दिन नगर निकाय नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग हुई।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पहले दिन राज्यभर की 71 नगर निकाय नियोजन इकाइयों में हुई काउंसिलिंग में 390 पदों के विरुद्ध 258 अभ्यर्थी मध्य विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए चयनित किये गए।

गौरतलब है कि 23 जून को ही शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया था। 29 जून को फिर इसमें संशोधन किया गया। नियोजन कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को नगर निकाय नियोजन इकाइयों में पहली से पांचवीं के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सभी जिलों के जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी। सोमवार को भी मध्य विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालयों में ही हुई। शिक्षा विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से सभी काउंसिलिंग केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती हुई थी। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक था। सभी केन्द्रों में संबंधित जिलों के डीईओ ने मुआयना किया। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की है। जिलों से कंट्रोल रूम में प्राथमिक निदेशालय में कई बिंदुओं पर मार्गदर्शन के लिए न सिर्फ फोन आए बल्कि समस्या का समाधान भी किया गया।

UPTET news

Blogger templates