जिले में सोमवार 5 जुलाई से प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में कुल 1765 शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए विभिन्न नियोजन इकाइयों में करीब एक हजार से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन दो साल पहले ही जमा किया था। विभाग के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों की बहाली होनी है। इसके लिए जिले में कुल 1765 पद रिक्त हैं। जिनमें कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों के 963 पद एवं उर्दू शिक्षकों के 311 पद रिक्त हैं। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक में विभिन्न विषयों को मिलाकर कुल 491 पद रिक्त हैं। इसमें 85 पद दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।
दो विभिन्न शिड्यूल के तहत होगी काउंसलिंग
इस बार दो अलग-अलग तिथि में अभ्यर्थियों की काउंसिलिग शुरू होगी। जिन नियोजन इकाई में पूर्व में आवेदन करने से वंचित रह गए दिव्यांगों ने निर्धारित तिथि 25 जून तक आवेदन किया, उनकी नियोजन इकाई में काउंसलिग प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू होगी। जिन नियोजन इकाई को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है वहां आज से काउंसिलिग प्रक्रिया शुरू होगी। सभी नियोजन इकाई को काउंसिलिग के दिन शाम पांच बजे तक रिक्त पदों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए इसकी सूचना जिला मुख्यालय को देनी है।
पहले दिन कक्षा 6 से 8 तक की काउंसिलिंग होगी
सोमवार 5 जुलाई को नगर परिषद नवादा नियोजन इकाई की काउंसलिंग गांधी इंटर स्कूल में होगी। इस नियोजन इकाई में अंग्रेजी, संस्कृत,उदूर्र , गणित एवं विज्ञान के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। नगर परिषद नवादा में सामाजिक विज्ञान में एक रिक्त पद के लिए 35 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होंगे। नगर परिषद वारिसलीगंज के तहत मिडिल स्कूलों में अंग्रेजी में एक पद के लिए 15 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल होंगे। इसी तरह गणित एवं विज्ञान के एक पद के लिए 131 शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। संस्कृत व उर्दू के एक एक पद के लिए कोई आवेदन नहीं आया है। दोनों नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग गांधी इंटर स्कूल में होगी। दोनों नियोजन इकाइयों की काउंसिंग के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। इसी तरह 7 जुलाई को नवादा, प्रखंड नियोजन इकाई की काउंसिलिंग प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में होगी,इसमें विभिन्न विषयों में रिक्त पदों के लिए 13 शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हिसुआ व नरहट प्रखंड नियोजन इकाई की काउंसिलिंग गांधी इंटर स्कूल में, जबकि काशीचक प्रखंड नियोजन इकाई की काउंसिलिंग कन्हाई इंटर स्कूल में होगी। प्रत्येक नियोजन इकाई की काउंसिलिंग के लिए एक-एक काउंटर होंगे।