प्रारंभिक शिक्षक नियोजन-2019 की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। शहर स्थित बीपी प्लस टू स्कूल में पहले दिन सोमवार को नगर निकाय के तहत नगर पंचायत बलिया व तेघड़ा के स्नातक ग्रेड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। उसके बाद छह जुलाई को नगर पंचायत बलिया व बखरी के बेसिक ग्रेड के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
डीईओ रजनी कांत प्रवीण ने बताया कि कक्षा छह से अष्टम वर्ग के लिए प्रखंड नियोजन के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सात जुलाई व प्रथम से पंचम वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आठ जुलाई को जिला मुख्यालय में बनाये गये स्थल पर बुलाया गया है। इसी तरह 12 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में वर्ग एक से पंचम कक्षा के लिए पंचायत नियोजन इकाई के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
नियोजन के समय अभ्यर्थियों के ये कागजात लाना जरूरी
फोटोयुक्त पहचानपत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि, माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा का अंकपत्र व प्रमाणपत्र, उच्च माध्यमिक परीक्षा का अंकपत्र व प्रमाणपत्र, स्नातक का अंकपत्र व प्रमाणपत्र(जिनकी नियुक्ति स्नातक आधार के आधार पर हो रही हो), प्रशिक्षण का अंकपत्र व प्रमाणपत्र, शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंकपत्र, आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, पिछड़ी व अतिपिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए आय प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी का प्रमाणपत्र (जिन पर लागू हो), दिव्यांगता प्रमाणपत्र व ईडब्ल्यूएस से संबंधित प्रमाणपत्र (जिन पर लागू हो) शामिल करना अनिवार्य है।