- जिले में हाजीपुर, महुआ एवं लालगंज नगर निकायों के लिए चयनित हुए अभ्यर्थी जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
जिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। यहां दिग्धी कलां स्थित राजकीय
आंबेडकर बालिका विद्यालय भवन में शुरू हुए तीन नगर निकायों के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के प्रथम दिन कुल 18 रिक्तियों के विरूद्ध 7 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। हाजीपुर, महुआ और लालगंज नगर निकायों के लिए शुरू प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को सामान्य के 36 और उर्दू के 27 सहित कुल 63 रिक्तियों के लिए काउंसिलिग किया जाएगा। इसके बाद 7 और 8 जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाई देसरी, चेहराकलां एवं वैशाली के लिए दिग्धी कलां स्थित राजकीय आंबेडकर बालिका विद्यालय भवन में काउंसलिग किया जाएगा। इस बीच जिलाधिकारी उदिता सिंह ने काउंसिलिग केंद्र पर पहुंचकर चयन प्रक्रिया का जायजा लिया।जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए काउंसिलिग केंद्र एवं अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक काउंसलिग केंद्र पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था है। अभ्यार्थियों को अपने साथ आवेदन पत्र, अंकपत्र की मूल प्रति के साथ ही सभी कागजातों की दो-दो स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाने के लिए निर्देशित किया गया है। काउंसलिग के लिए अभ्यर्थी का नाम तीन बार लाउडस्पीकर से पुकारे जाने की व्यवस्था है और पुकारे गए अभ्यर्थी के उपस्थिति पर उनके कागजातों की छानबीन कर जमा लिया जा रहा है। नाम पुकारे जाने पर भी अनुपस्थित अभ्यर्थियों को उसके बाद इस काउंसिलिग में शामिल होने अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद उनके दावे को निरस्त कर देने का निर्देश है।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जिले के लिए चयनित राजकीय आंबेडकर आवासीय विद्यालय केंद्र में शुरू हुए शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दोरान उन्होंने बताया कि काउंसिलिग प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए इसके संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके साथ ही काउंसलिग केंद्र पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काउंसिलिग कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मियों को शांतिपूर्ण वातावरण में नियोजन प्रक्रिया पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले के तीन नगर निकायों में कुल 63 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों काउंसिलिग किया जाएगा। इसका शिड्यूल पहले से घोषित किया जा चुका है।