Advertisement

शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग के पहले दिन चार को मिला चयन पत्र

 नगर परिषद की चार, मैरवा नगर पंचायत की एक सीट के लिए हुई काउंसलिंग

समय से पूर्व ही काउंसलिंग स्थल पर जुटने लगे थे

शिक्षक नियोजन में पहले दिन 43 अभ्यर्थी पहुंचे

03 नगर परिषद में, मैरवा नप के लिए एक को

02 को चयन पत्र दिया गया विज्ञान विषय में

फोटो संख्या - 1

कैप्शन - शहर के वीएम हाई स्कूल में नगर परिषद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में शामिल महिला अभ्यर्थी व अन्य।

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में छठे चरण के तहत होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में काउंसलिंग में शामिल होने के लिए काफी संख्या में महिला-पुरुष अभ्यर्थी समय से पूर्व ही काउंसलिंग स्थल पर जुटने लगे थे। हालांकि विभागीय निर्देश के मद्देनजर अभ्यर्थियों को छोड़कर किसी अन्य को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही थी। काउंसलिंग अवधि के दौरान पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। इधर, काउंसलिंग के पहले दिन सीवान नगर परिषद व मैरवा नगर पंचायत के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई गई। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन की काउंसलिंग में कुल 43 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से सीवान नगर परिषद के लिए तीन जबकि मैरवा नगर पंचायत के लिए एक अभ्यर्थी को चयन पत्र दिया गया। नगर परिषद के लिए 25 व नगर पंचायत मैरवा के लिए 18 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। नगर परिषद में सामाजिक विज्ञान में एक व गणित व विज्ञान में दो को चयन पत्र दिया गया। वहीं मैरवा नगर पंचायत में एक को चयन पत्र मिला। चयन पत्र पाते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। इससे पहले नगर परिषद व नगर पंचायत के लिए पहले दिन वर्ग छह से आठ के लिए काउंसलिंग हुई। नगर परिषद व नगर पंचायत को मिलाकर पांच सीटों के लिए काउंसलिंग हुई। इनमें नगर परिषद की चार व मैरवा नगर पंचायत के लिए एक सीट शामिल है। सीवान नगर परिषद सीवान के चार सीटों के लिए काउंसलिंग में सामाजिक विज्ञान की एक, गणित में दो व संस्कृत विषय की एक सीट शामिल है। सामाजिक विज्ञान की सीट सामान्य महिला के लिए, गणित विषय की दो सीटों में एक एससी, एक सामान्य व संस्कृत विषय में एक सीट इबीसी के लिए आरक्षित है। उधर, मैरवा नगर पंचायत के लिए गणित विषय में एक सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई गई, जो सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी।

नगर परिषद व नगर पंचायत के लिए अलग-अलग काउंसलिंग

शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य गेट पर डीआरसीसी प्रबंधक सुनीता शुक्ला समेत अन्य प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात थे। शिक्षक नियोजनकी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इधर, मैरवा नगर पंचायत के लिए स्कूल के सभागार में जबकि नगर परिषद के लिए स्कूल परिसर के दक्खिन दिशा स्थित भवन में काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। काउंसलिंग के लिए बने मेरिट लिस्ट के आधार पर ही एक अभ्यर्थी के नाम को तीन-तीन बार बुलाया जा रहा था। इस दौरान जो अभ्यर्थी नहीं उपस्थित हो रहे थे उनकी उम्मीदवारी नियमानुसार स्वत: समाप्त हो जा रही थी। इसके बाद दूसरे अभ्यर्थी का नाम बुलाया जा रहा था। काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के साथ ही उसे जमा करा लिया जा रहा था। इस पूरी प्रक्रिया में शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक व कर्मी शामिल थे।

UPTET news

Blogger templates