Random-Post

निगरानी ने पांच फर्जी शिक्षकों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

भोजपुर। बड़हरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पांच फर्जी शिक्षकों पर निगरानी विभाग ने बड़हरा थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस निरीक्षक सह निगरानी विभाग के ईश्वर प्रसाद ने बड़हरा थाना में विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित पांच फर्जी शिक्षकों पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। पंचायत शिक्षक विमला देवी, पति-उपेंद्र कुमार पंडित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ, मालती देवी, पति-अशोक कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, पूनम देवी, पति - विजेंद्र साह, प्राथमिक विद्यालय अचरज लाल के टोला, रीता कुमारी, पति - भिखारी राम, कन्या प्राथमिक विद्यालय बलुआ और अक्षय कुमार यादव, पिता - लखीचंद यादव प्राथमिक विद्यालय कचहरी के टोला इन सभी पंचायत शिक्षकों का निगरानी विभाग ने फर्जी मैट्रिक के प्रमाण पत्र, फर्जी अंक प्रमाण पत्र और फर्जी जन्मतिथि पाया है। इन सभी पंचायत शिक्षकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। विदित हो कि हाईकोर्ट के निर्देश पर फर्जी शिक्षकों का जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा किया जा रहा है।

Recent Articles