विभागीय आदेश का अनुपालन कराना भी चुनौती, डीईओ और डीपीओ के आदेश का भी नहीं होता पालन
चानन प्रखंड में फर्जी शिक्षक नियोजन और वेतन घोटाला मामले में फिर से
बंद हो गई कार्रवाई की फाइल संवाद सहयोगी, लखीसराय : शिक्षा विभाग के
प्रधान सचिव का आदेश हो या जिला स्तर पर डीईओ और डीपीओ का आदेश। इसका
अनुपालन होगा या नहीं, अगर होगा भी तो कब तक, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
क्योंकि लखीसराय जिले में जुगाड़ और मैनेज सिस्टम से ही शिक्षा विभाग चल रहा
है। हाल यह है कि जिले में विद्यालय का प्रभार लेने के भी शिक्षकों को
पदाधिकारी के आवास से लेकर कार्यालय तक गणेश परिक्रमा करनी पड़ती है। यहां
तक डीईओ और डीपीओ के आदेश का अनुपालन बीईओ भी नहीं करते हैं। जिले के चानन
प्रखंड में फर्जी शिक्षक नियोजन एवं वेतन घोटाला उजागर होने के बाद भी
शिक्षा विभाग कार्रवाई के बदले पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। विभाग ने
आदेश जारी कर शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद कर दिया है। लेकिन जिले में अब
भी बीडीओ कार्यालय से लेकर विभिन्न कार्यालयों में 100 से अधिक शिक्षक
प्रतिनियोजन पर काम कर रहे हैं। यह हाल तब है जब जिले में डीईओ के अलावे
पांच डीपीओ, छह बीईओ की लंबी टीम काम कर रही है। बावजूद इसके जिले में
सरकारी विद्यालयों के संचालन में अनियमितता, शिक्षकों द्वारा बिना सूचना
विद्यालय से गायब रहने, एमडीएम के नाम पर बच्चों की फर्जी उपस्थिति आदि कई
मामलों की शिकायतें डीईओ से लेकर डीएम तक रोज पहुंचती है। व्यवस्था में
सुधार और दोषी पर कार्रवाई की बात भी शिक्षा पदाधिकारी करते हैं। लेकिन सभी
आदेश फाइलों तक ही सिमट कर रह जाता है। जिले में विभिन्न शिक्षक संघों में
तालमेल का घोर अभाव एवं शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समन्वय नहीं रहने के
कारण भी स्थिति बिगड़ी हुई है।
रैली में शामिल हुए समाज के लोग
यह भी पढ़ें
-----------------------
जिले में विभाग के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन जिले में प्रतिनियोजन रद करने के बाद भी काम करे रहे शिक्षक।
डीईओ के आदेश के बाद भी मध्य विद्यालय कजरा के पूर्व प्रभारी तरुण दास के विरुद्ध दर्ज नहीं हुआ केस।
माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुई मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा
यह भी पढ़ें
आरडीडीई मुंगेर के आदेश के बाद भी मध्य विद्यालय कजरा की शिक्षिका माधवी कुमारी का नहीं हुआ स्थानांतरण।
चानन प्रखंड में पांच फर्जी शिक्षक के नाम पर वेतन निकासी मामले में अब तक नहीं हुई कार्रवाई।
डीपीओ के आदेश के बाद भी चानन प्रखंड में राशि गबन के आरोपित शिक्षक सौरभ कुमार राम पर दर्ज नहीं हुआ सर्टिफिकेट केस।
डीईओ के आदेश के बाद भी जिले के चार प्लस टू विद्यालयों में नए पदस्थापित शिक्षकों को नहीं मिला प्रधानाध्यापक का प्रभार।
डीईओ के आदेश के बाद भी किसी बीईओ ने नहीं दी बीडीओ कार्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची।
डीपीओ स्थापना के आदेश के बाद भी जिले के कई बीडीओ, बीईओ और नियोजन इकाई द्वारा नहीं उपलब्ध कराया गया नियोजित शिक्षकों का अभिलेख।
-------------------
क्या कहते हैं पदाधिकारी
चानन प्रखंड में पांच फर्जी शिक्षक के नाम पर वेतन भुगतान मामले की
जांच के लिए कार्रवाई की जा रही है। विभाग के आदेश पर प्रतिनियोजन पर सख्ती
से अनुपालन किया जा रहा है। शिक्षक नियोजन, निर्वाचन एवं अन्य कार्य मे
कुछ शिक्षक काम कर रहे हैं। बीडीओ कार्यालय से शिक्षक हटाए जाएंगे। गड़बड़ी
एवं अनियमितता मामले में जो भी दोषी है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही
है। विभाग के आदेश का अनुपालन कराना पहली प्राथमिकता है जो भी मामले लंबित
हैं उसकी समीक्षा कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
- रमेश पासवान, डीपीओ स्थापना, शिक्षा विभाग