जमुई। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को बरहट प्रखंड में अब तक कार्रवाई की जद
से बाहर अप्रशिक्षित शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई का निर्देश
संबंधित नियोजन इकाई दे दिया है। कार्रवाई में भेदभाव संबंधित खबर जागरण
में मंगलवार को ही प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग ने संज्ञान लेते
हुए उक्त निर्देश जारी किया है।
विभाग के अनुसार बरहट प्रखंड से 31 मार्च 2015 के बाद नियोजित प्रशिक्षित 26 शिक्षकों की सूची भेजी गई थी। इसी के आलोक में 12 पर पूर्व में कार्रवाई की गई थी। शेष 14 में दो शिक्षक का उच्च न्यायालय में मामला होने, दो शिक्षक के अनुकंपा पर नियोजित होने तथा तीन उर्दू विषय में नियोजित शिक्षकों को छोड़कर 9 शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई की जद में आए शिक्षकों में शोभा कुमारी प्रावि घटवारी, मेघा कुमारी प्रावि दक्षिणी टोला टेंगहार, प्रीति सोनम प्रावि दक्षिणी टोला टेंगहारा, उमवि नगदेवा के गोपाल कुमार, रविद्र कुमार रवि, अन्नु कुमारी, पिकी कुमारी प्रावि रविदास टोला गुगुलडीह, नीलम कुमारी कन्या प्रावि गादी कटौना तथा ममता कुमारी प्रावि गढ़वा कटौना मुसहरी के नाम शामिल हैं। बता दें कि बरहट प्रखंड से प्रस्तावित सूची में 26 अप्रशिक्षित शिक्षकों का नाम था कितु 12 शिक्षकों पर ही कार्रवाई की गई थी। विभाग के पास बरहट बीईओ के एक तिथि में एक ही विषय पर दो प्रस्तावित सूची सामने आई थी। जिसमें एक में 12 ेतो दूसरे मे 26 शिक्षकों का नाम दर्ज था। पत्र के साथ स्कैनिग कर छेड़छाड़ दिख रहा था। हालांकि बरहट के मामले के बाद अन्य प्रखंडों में इस प्रकार के खेल होने की आशंका प्रबल हो गई है।
---
निर्धारित तिथि के बाद नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षकों की बर्खास्तगी को लेकर संबंधित नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है। दो प्रस्तावित पत्र को लेकर जांच की जा रही है। सभी बीईओ से स्वघोषित प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा।
श्याम नारायण सिंह
डीपीओ स्थापना, जमुई।
विभाग के अनुसार बरहट प्रखंड से 31 मार्च 2015 के बाद नियोजित प्रशिक्षित 26 शिक्षकों की सूची भेजी गई थी। इसी के आलोक में 12 पर पूर्व में कार्रवाई की गई थी। शेष 14 में दो शिक्षक का उच्च न्यायालय में मामला होने, दो शिक्षक के अनुकंपा पर नियोजित होने तथा तीन उर्दू विषय में नियोजित शिक्षकों को छोड़कर 9 शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई की जद में आए शिक्षकों में शोभा कुमारी प्रावि घटवारी, मेघा कुमारी प्रावि दक्षिणी टोला टेंगहार, प्रीति सोनम प्रावि दक्षिणी टोला टेंगहारा, उमवि नगदेवा के गोपाल कुमार, रविद्र कुमार रवि, अन्नु कुमारी, पिकी कुमारी प्रावि रविदास टोला गुगुलडीह, नीलम कुमारी कन्या प्रावि गादी कटौना तथा ममता कुमारी प्रावि गढ़वा कटौना मुसहरी के नाम शामिल हैं। बता दें कि बरहट प्रखंड से प्रस्तावित सूची में 26 अप्रशिक्षित शिक्षकों का नाम था कितु 12 शिक्षकों पर ही कार्रवाई की गई थी। विभाग के पास बरहट बीईओ के एक तिथि में एक ही विषय पर दो प्रस्तावित सूची सामने आई थी। जिसमें एक में 12 ेतो दूसरे मे 26 शिक्षकों का नाम दर्ज था। पत्र के साथ स्कैनिग कर छेड़छाड़ दिख रहा था। हालांकि बरहट के मामले के बाद अन्य प्रखंडों में इस प्रकार के खेल होने की आशंका प्रबल हो गई है।
---
निर्धारित तिथि के बाद नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षकों की बर्खास्तगी को लेकर संबंधित नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है। दो प्रस्तावित पत्र को लेकर जांच की जा रही है। सभी बीईओ से स्वघोषित प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा।
श्याम नारायण सिंह
डीपीओ स्थापना, जमुई।