Advertisement

प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया में आवेदन की तिथि बढ़ी

संवाद सूत्र, मुंगेर: जिले में आई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 एवं 5 से 8 तक के लिए शिक्षक नियोजन के आवदेन करने की तिथि बढ़ा दी है। शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों से 17 अक्टूबर तक आवेदन मांगा गया था।
लेकिन, आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ नवंबर तक बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी नियोजन इकाईयों को संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में कक्षा 1 से 5 तक के 904 पदों के लिए तीन शहरी, 9 प्रखंड एवं 101 पंचायत नियोजन इकाई तथा कक्षा 5 से 8 तक के 336 पदों के लिए तीन शहरी तथा नौ प्रखंड इकाई पर 9 नवंबर तक आवेदन लिया जाएगा। जिसके बाद 10 से 20 नवंबर तक नियोजन इकाई वार मेधा सूची तैयार कर 29 नवंबर तक मेधा सूची जारी की जाएगी। उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने दी।

UPTET news

Blogger templates