जागरण संवाददाता, सुपौल: शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों के
नियोजन प्रक्रिया की तिथि बढ़ाई गई है। अब अभ्यर्थियों से 9 नवंबर तक
नियोजन इकाइयों में आवेदन लिए जाएंगे। इससे पहले 17 अक्टूबर तक ही आवेदन
करने की तिथि निर्धारित थी। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश
मिश्र ने बताया कि शिक्षा विभाग ने जिले के नियोजन इकाइयों को संशोधित
शेड्यूल जारी कर दिए हैं।
इसके अनुसार 9 अक्टूबर तक जिला स्तर पर रोस्टर का अनुमोदन सुनिश्चित होगा। 10 अक्टूबर तक सभी नियोजन इकाइयों को सूचना का प्रकाशन करना अनिवार्य होगा। सूचना प्रकाशन उपरांत 9 नवंबर तक आवेदकों से आवेदन पत्र लिया जाएगा। तत्पश्चात 20 नवंबर तक मेधा सूची की तैयारी, 26 नवंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन नियोजन समिति के द्वारा किए जाने के बाद 29 नवंबर को मेधा सूची का प्रकाशन का कार्य किया जाना है। 13 दिसंबर तक मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज की जाएगी। 20 दिसंबर तक आपत्तियों के निराकरण उपरांत 31 दिसंबर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उसके बाद 11 जनवरी 2020 को जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन करने के बाद 16 जनवरी तक मेधा सूची को नियोजन इकाई द्वारा सार्वजनिक किया जाना है। 20 जनवरी से 25 जनवरी तक आवेदन के साथ संलग्न स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण कर 29 जनवरी को प्रमाण पत्रों की जांच एवं नियोजन पत्र निर्गत करना है।
------------------------------
सूचना प्रकाशन में 4 दिन का ही समय बचा है शेष
शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक नियोजन इकाई द्वारा सूचना प्रकाशन करने में महज 4 दिन का ही समय शेष बचा हुआ है। लेकिन अभी तक जिला द्वारा रोस्टर का निर्माण पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। ऐसे में दोबारा तय किए गए समय सीमा के अंदर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जिले में प्रारंभ हो पाएगी फिलहाल यह संभव होते नहीं दिख रहा है। जबकि कार्यालयों में दुर्गा पूजा का अवकाश रहने के कारण 2 दिन वैसे भी कार्यालय बंद रहेगा। शेष 2 दिनों में रोस्टर का अनुमोदन और फिर सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर उपलब्ध करा देना और नियोजन इकाई द्वारा समय-समय पर उसका प्रकाशन कर देना संभव होते नहीं दिख रहा है। हालांकि विभाग का मानना है कि रोस्टर निर्माण लगभग अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत ससमय सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि नियोजन इकाइयों द्वारा रोस्टर का प्रकाशन कर लिया जाए।
इसके अनुसार 9 अक्टूबर तक जिला स्तर पर रोस्टर का अनुमोदन सुनिश्चित होगा। 10 अक्टूबर तक सभी नियोजन इकाइयों को सूचना का प्रकाशन करना अनिवार्य होगा। सूचना प्रकाशन उपरांत 9 नवंबर तक आवेदकों से आवेदन पत्र लिया जाएगा। तत्पश्चात 20 नवंबर तक मेधा सूची की तैयारी, 26 नवंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन नियोजन समिति के द्वारा किए जाने के बाद 29 नवंबर को मेधा सूची का प्रकाशन का कार्य किया जाना है। 13 दिसंबर तक मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज की जाएगी। 20 दिसंबर तक आपत्तियों के निराकरण उपरांत 31 दिसंबर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उसके बाद 11 जनवरी 2020 को जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन करने के बाद 16 जनवरी तक मेधा सूची को नियोजन इकाई द्वारा सार्वजनिक किया जाना है। 20 जनवरी से 25 जनवरी तक आवेदन के साथ संलग्न स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण कर 29 जनवरी को प्रमाण पत्रों की जांच एवं नियोजन पत्र निर्गत करना है।
------------------------------
सूचना प्रकाशन में 4 दिन का ही समय बचा है शेष
शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक नियोजन इकाई द्वारा सूचना प्रकाशन करने में महज 4 दिन का ही समय शेष बचा हुआ है। लेकिन अभी तक जिला द्वारा रोस्टर का निर्माण पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। ऐसे में दोबारा तय किए गए समय सीमा के अंदर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जिले में प्रारंभ हो पाएगी फिलहाल यह संभव होते नहीं दिख रहा है। जबकि कार्यालयों में दुर्गा पूजा का अवकाश रहने के कारण 2 दिन वैसे भी कार्यालय बंद रहेगा। शेष 2 दिनों में रोस्टर का अनुमोदन और फिर सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर उपलब्ध करा देना और नियोजन इकाई द्वारा समय-समय पर उसका प्रकाशन कर देना संभव होते नहीं दिख रहा है। हालांकि विभाग का मानना है कि रोस्टर निर्माण लगभग अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत ससमय सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि नियोजन इकाइयों द्वारा रोस्टर का प्रकाशन कर लिया जाए।