Advertisement

Bihar Flood: बदल गया है प्रारंभिक शिक्षक भर्ती नियोजन का शेड्यूल, जानिए तारीखें

पटना, जेएनएन। राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ एवं जलजमाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया की तिथि बढ़ायी गई है। अब अभ्यर्थियों से नौ नवंबर तक नियोजन इकाईयों में आवेदन जमा लिये जाएंगे। इसके पहले 17 अक्टूबर तक ही आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के नियोजन इकाईयों को संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक राज्य में एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया के तहत नौ अक्टूबर तक जिला स्तर पर रोस्टर का अनुमोदन सुनिश्चित होगा। 10 अक्टूबर तक सभी नियोजन इकाईयों को सूचना का प्रकाशन करना अनिवार्य है। 20 नवम्बर तक मेधा सूची की तैयारी, 26 नवम्बर तक नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन और उसका प्रकाशन 29 नवम्बर तक होगा।
13 दिसम्बर तक प्रकाशित मेधा सूची पर आपत्तियां ली जाएंगी। जबकि 20 दिसम्बर तक आपत्तियों का निष्पादन होगा। 21 दिसम्बर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 11 जनवरी तक जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन होगा।
16 जनवरी तक नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा। जबकि 20 से 25 जनवरी तक आवेदन के साथ लगे स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण होगा। 29 जनवरी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

UPTET news

Blogger templates