Advertisement

BPSC pt exam: बीपीएससी पीटी के लिए एक घंटा पहले पहुंचना होगा केंद्र पर

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 15 अक्टूबर को होनी है। इसके लिए राज्यभर में 718 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पटना में 34 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी।

परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करनी है। 421 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में चार लाख 11 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। हालांकि कुछ पद घट-बढ़ सकते हैं। इसबार सबसे अधिक पद प्रशासनिक सेवा और ग्रामीण विभाग में हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। परीक्षा केन्द्र तय कर लिए गए हैं। हर केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह से होगा प्रतिबंधित : आयोग ने परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाने का प्रस्ताव दिया है। बोर्ड की बैठक में अनुमति मिलने के बाद ही जैमर लगाए जा सकेंगे। जैमर लगाने का मकसद केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी पर रोक लगाना है। सिविल सेवा की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षक भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. वीसी झा और डॉ. एम रहमान ने बताया कि बिहार का इतिहास एवं कला एवं संस्कृति और भूगोल को अच्छे से देख लें। 17वें लोकसभा के चुनाव, बजट 2019 के प्रमुख बातों को जरूर देख लें। भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा हाल के दिनों के योजनाओं के बारे में पढ़ लें। रोज कम से कम चार से पांच प्रैक्टिस सेट बनाएं। आठ माह के करंट अफेयर्स जरूर पढ़ लें। पांच वर्षों के प्रश्नों को सॉल्व कर लें, नया पढ़ने का प्रयास न करें।

UPTET news

Blogger templates