सिवान। जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन
की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर 18 सितंबर से आवेदन लिए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक स्कूल में गणित व विज्ञान विषय में आवेदन नहीं पड़ रहे हैं। हालांकि अन्य विषयों में आवेदन आना शुरू हो गया है। उच्च माध्यमिक में अभीतक करीब 400 आवेदन पड़े हैं, जबकि माध्यमिक में करीब 1200 आवेदन पड़ चुके हैं। उच्च माध्यमिक में 17 विषय शामिल है। इधर वर्ग एक से आठ तक की बहाली को लेकर अभी तक एनआइसी पर रिक्ति अपलोड नहीं है। गौर करने वाली बात है कि जिले में 884 रिक्त पदों पर हाईस्कूल व इंटर स्कूलों में शिक्षकों का नियोजन होना है। इसमें जिला परिषद से हाई स्कूल व इंटर स्कूलों में 816, हाईस्कूलों में 200 पद, महाराजगंज नगर पंचायत से हाईस्कूल व इंटर में 19, मैरवा नगर पंचायत से हाई स्कूल व इंटर में 16, नगर परिषद से हाई स्कूल व इंटर में 33 रिक्त पदों पर शिक्षकों बहाली होनी है। वर्ग एक से आठ तक की बहाली के लिए रिक्ति अपलोड होने के बाद आवेदन की कार्रवाई शुरू होगी। इसमें पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई के रूप में कार्य करेगी। अभ्यर्थी प्रखंड व पंचायतों में आवेदन जमा करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक स्कूल में गणित व विज्ञान विषय में आवेदन नहीं पड़ रहे हैं। हालांकि अन्य विषयों में आवेदन आना शुरू हो गया है। उच्च माध्यमिक में अभीतक करीब 400 आवेदन पड़े हैं, जबकि माध्यमिक में करीब 1200 आवेदन पड़ चुके हैं। उच्च माध्यमिक में 17 विषय शामिल है। इधर वर्ग एक से आठ तक की बहाली को लेकर अभी तक एनआइसी पर रिक्ति अपलोड नहीं है। गौर करने वाली बात है कि जिले में 884 रिक्त पदों पर हाईस्कूल व इंटर स्कूलों में शिक्षकों का नियोजन होना है। इसमें जिला परिषद से हाई स्कूल व इंटर स्कूलों में 816, हाईस्कूलों में 200 पद, महाराजगंज नगर पंचायत से हाईस्कूल व इंटर में 19, मैरवा नगर पंचायत से हाई स्कूल व इंटर में 16, नगर परिषद से हाई स्कूल व इंटर में 33 रिक्त पदों पर शिक्षकों बहाली होनी है। वर्ग एक से आठ तक की बहाली के लिए रिक्ति अपलोड होने के बाद आवेदन की कार्रवाई शुरू होगी। इसमें पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई के रूप में कार्य करेगी। अभ्यर्थी प्रखंड व पंचायतों में आवेदन जमा करेंगे।