Advertisement

वेतनमान को लेकर अाज रांची में जुटेंगे राज्यभर के पारा शिक्षक, प्रभावित होगी पढ़ाई

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य में सर्व शिक्षा अभियान (अब समग्र शिक्षा अभियान) के तहत कार्यरत लगभग 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान पर बुधवार को बड़ा निर्णय हो सकता है।
बुधवार को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक होगी, जिसमें पारा शिक्षकों के लिए प्रस्तावित सेवा शर्त नियमावली से संबंधित तैयार रिपोर्ट पर निर्णय लिया जाएगा। राज्यभर के पारा शिक्षक भी इस बैठक पर नजरें टिकाए हुए हैं।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को ही राज्य भर के पारा शिक्षकों का जुटान होगा। मोर्चा द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में पारा शिक्षकों की मांगों के अनुसार उनके पक्ष में निर्णय होता है, तो वे राज्य सरकार का जयकारा लगाएंगे। उनकी मांगों के अनुरूप निर्णय नहीं होने पर वे सीएम आवास के सामने 'घेरा डालो, डेरा डालो' कार्यक्रम के तहत अनशन पर बैठेंगे। इसे लेकर मोरहाबादी मैदान में पारा शिक्षकों का जुटान होगा।


बता दें कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों के अलावा कई अन्य राज्यों में लागू नियमावलियां मंगाकर अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की गई है। कयास लगाया जा रहा है कि पारा शिक्षकों को बिहार की तर्ज पर नियोजित करते हुए उनका मानदेय बढ़ाया जा सकता है। पारा शिक्षक लगातार सेवा शर्त नियमावली व वेतनमान को लेकर आंदोलनरत रहे हैं। इनकी मांग पर पिछले दिनों इनके लिए कल्याण कोष के गठन करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है।
आज प्रभावित होगी हजारों स्कूलों में पढ़ाई

पारा शिक्षकों के रांची में जुटने से बुधवार को कई स्कूलों में पढ़ाई बाधित होगी। जिन स्कूलों में केवल पारा शिक्षक कार्यरत हैं, वे बंद रहेंगे। 'घेरा डालो, डेरा डालो' कार्यक्रम शुरू होने पर पारा शिक्षक अवकाश लेकर बारी-बारी से अनशन पर बैठेंगे।

UPTET news

Blogger templates