Advertisement

2965 पदों पर होगा प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन

बेगूसराय : लंबे इंतजार के बाद जिला शिक्षा विभाग प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्कूलों की रिक्तियां जुटाने में सफल हो गया है। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 18 अगस्त से ही नियोजन की प्रक्रिया शुरू करनी थी। परंतु, रिक्ति नहीं आने के कारण रोस्टर तैयार होने में परेशानी हो रही थी।
रिक्ति आने के साथ ही पूरा शिक्षा विभाग रोस्टर को अंतिम रूप देने में जुट गया है, जो देर रात तक फाइनल कर लिया जाएगा। बुधवार को शिक्षा विभाग ने 2965 पदों की रिक्ति सार्वजनिक कर दी है। जिसे आनलाइन डालने का काम भी किया जा रहा है। यह रिक्तियां 2014 में हुए अंतिम नियोजन के आधार पर तैयार की गई हैं।

UPTET news

Blogger templates