--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक नियोजन के लिए आई रिक्तियों में बदलाव

शिक्षक नियोजन को लेकर जिला से आए पत्र के अनुसार प्रखंड में बेसिक ग्रेड पर वर्ष 2012 से अब तक कितने शिक्षक बहाल हुए हैं उसका विवरण मांगा गया था।
जिस पर बीआरसी के द्वारा वर्ष 2012 से अब तक हुए बहाल शिक्षकों के बाद रिक्तियों का पूर्ण विवरण भेजा गया। इसके जवाब में जिला स्थापना से आई रिक्तियां प्रखंड से भेजी गई रिक्तियों से भिन्न है।

इस संबंध में बीआरसी से मिली जानकारी के अनुसार वर्ग एक से पांच तक सामान्य विषय के लिए प्रखंड से 42 रिक्तियां भेजी गई थी। जिस पर जिला से नौ रिक्तियां मिली है। गणित, विज्ञान के लिए प्रखंड से चार रिक्तियां भेजी गई थी, जिस पर जिला से एक भी रिक्तियां नहीं भेजी गई हैं। हिदी के लिए प्रखंड से चार रिक्तियां भेजी गई। जिस पर जिला से एक रिक्ति भेजी गई। उर्दू के लिए प्रखंड से छह रिक्तियां भेजी गई। जिस पर जिला से चार रिक्तियां आई हैं। अंग्रेजी के लिए प्रखंड से दो रिक्तियां भेजी गई। जिस पर जिला से एक रिक्ति आई। वही वर्ग एक से पांच तक के लिए प्रखंड से उर्दू विषय के लिए दस रिक्तियां भेजी गई थी, जिस पर जिला से 42 रिक्ति भेजी गई है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा ने बताया कि जिला से आई रिक्तियां भेजी गई रिक्तियों से भिन्न है। इसके लिए जिला में दोबारा पत्राचार किया जाएगा। 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();