Random-Post

राज्यभर में कितने फर्जी शिक्षक हटाए गए हैं? कितने शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है?

पटना|राज्यभर में कितने फर्जी शिक्षक हटाए गए हैं? कितने शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है? गलत तरीके से नियोजित करने वाली नियोजन इकाइयों के सचिव व अन्य अधिकारियों और कर्मियों पर क्या कार्रवाई हुई है? शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी कितने फोल्डर विभाग को मिले और इनमें से कितने फोल्डर निगरानी विभाग को दी गई? अबतक कितने फोल्डर की जांच हुई?
शिक्षकों के प्रमाणपत्रों आदि की जांच और कार्रवाई मामले पर शिक्षा व निगरानी विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ जिलों के अधिकारी की समीक्षा बैठक 14 मार्च को होगी। अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में बैठक होगी।

Recent Articles