Random-Post

Bihar Board Result 2019: इन प्वाइंट्स पर जांच के बाद तैयार हो रहा मैट्रिक रिजल्ट

इंटर रिजल्ट के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी में जुट गया है। रिजल्ट तैयार करने से पहले टॉप-100 छात्रों के उत्तर पुस्तिका की रि-चेकिंग की गयी है। इसमें अंकों की रि-टोटलिंग, बिना जांचें हुए उत्तर की जांच, सही उत्तर पर अंक देना आदि शामिल है। बोर्ड सूत्रों की माने तो इसके लिए एक्सपर्ट की टीम बनाई गयी है। यह टीम उत्तर पुस्तिका की जांच अपने स्तर से कर रहा है।

कॉपी जांच में शिक्षकों की लापरवाही आईं सामने
टॉप-100 छात्रों के कॉपी जांच में फिर एक बार शिक्षकों की लापरवाही सामने आयी है। कई कॉपी ऐसे दिखे जिसमें प्रशिक्षक ने उत्तर बिना जांचे छोड़ दिया था। वहीं कॉपी का टोटलिंग करने में भी गड़बड़ी पकड़ में आयी है। इन गड़बड़ी को बोर्ड द्वारा सही किया जा रहा है।
अंकों के लिए छात्र जा चुके है हाई कोर्ट

मेधावी छात्रों को सही अंक मिले, छात्रों को नुकसान ना हो, इसके लिए बोर्ड इस बार पूरी सर्तकता बरत रहा है। ज्ञात हो कि 2018 और 2017 में कई छात्र और छात्राएं अपने अंक के लिए हाई कोर्ट तक गये। हाई कोर्ट के आदेश पर जब कॉपी निकली तो शिक्षकों की लापरवाही सामने आयी। कॉपी पर कई प्रश्न ऐसे थे जिसमें अंक ही नहीं दिये गये थे।

Recent Articles